रांचीः रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च की सुबह जब लोगों को यह जानकारी मिलेगी 31 मार्च तक राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन करने की घोषणा की है तो इसका असर सुबह-सुबह सब्जी बाजार पर साफ दिखा. राजधानी रांची के लालपुर और कोकर के बीच हर दिन सब्जी बाजार लगता है. रविवार को कर्फ्यू के बाद सोमवार को सब्जी बेचने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे और खरीदने वालों की भी भीड़ जमा हो गई.
झारखंड लॉकडाउन के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राशन और सब्जी की दुकान बंद नहीं होगी. बावजूद इसके लोगों में होड़ मची हुई है. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि लॉकडाउन क्यों किया गया है.
सरकार की कोशिश है कि लोग की भीड़ जमा ना हो, ताकि कम्युनिटी इंफेक्शन की चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन एक दिन जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के बाद लोग जैसे बेसब्र हो गए हैं. अफवाहों का बाजार गर्म है कि आने वाले समय में घर से भी नहीं निकलने दिया जाएगा, जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें- हर परिस्थिति में आपके साथ हैं, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, CM सोरेन का ऐलान
चिकन और मीट की दुकानें बंद
राजधानी रांची के लालपुर बाजार में चिकन और मीट के कई काउंटर हैं, लेकिन सभी दुकानें बंद हैं. लोग चिकन और मटन खाने से भी परहेज कर रहे हैं.