ETV Bharat / city

कॉलेज में नामांकन करवाने जा रहे छात्र को अपराधियों ने लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Ranchi news

रांची में अपराधियों ने कॉलेज में नामांकन करवाने जा रहे छात्र को लूट लिया है. घटना के बाद पीड़ित छात्र रोहित ने कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

criminals-looted-student-in-ranchi
कॉलेज में नामांकन करवाने जा रहे छात्र को अपराधियों ने लूटा
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:54 AM IST

रांचीः कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र के सेवा सदन (Seva Sadan) के पास अपराधियों ने चाकू के बल पर एक छात्र लूट लिया. छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा भी किया. लेकिन सभी अपराधी फरार हो गए. हालांकि, इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Loot in Ranchi: किसान से डेढ़ लाख की छिनतई

कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवासदन के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक छात्र से मोबाइल और कैश लूट लिए है. अपराधियों ने इस वारदात को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब छात्र नामांकन कराने के लिए जा रहे थे. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं, पीड़ित छात्र रोहित साहू ने कोतवाली थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें वीडियो


रोहित ने पुलिस को बताया कि पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. मारवाड़ी कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सेवा सदन के पास पहुंचे तो बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए एक शेड में जाकर खड़ा हो गए. इसके बाद चार अपराधियों शेड के पास पहुंचे और चाकू के बल पर अपराधियों ने मोबाइल और चार हजार रुपए लूटकर भाग निकला. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दौड़ते हुए भाग निकला.

थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि छात्र रोहित ने लूट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास लगी सीसीटीवी को खंगाला. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी दिख रहे है. उन्होंने कहा कि एक अपराधी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रांचीः कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र के सेवा सदन (Seva Sadan) के पास अपराधियों ने चाकू के बल पर एक छात्र लूट लिया. छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा भी किया. लेकिन सभी अपराधी फरार हो गए. हालांकि, इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Loot in Ranchi: किसान से डेढ़ लाख की छिनतई

कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवासदन के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक छात्र से मोबाइल और कैश लूट लिए है. अपराधियों ने इस वारदात को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब छात्र नामांकन कराने के लिए जा रहे थे. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं, पीड़ित छात्र रोहित साहू ने कोतवाली थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें वीडियो


रोहित ने पुलिस को बताया कि पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. मारवाड़ी कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सेवा सदन के पास पहुंचे तो बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए एक शेड में जाकर खड़ा हो गए. इसके बाद चार अपराधियों शेड के पास पहुंचे और चाकू के बल पर अपराधियों ने मोबाइल और चार हजार रुपए लूटकर भाग निकला. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दौड़ते हुए भाग निकला.

थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि छात्र रोहित ने लूट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास लगी सीसीटीवी को खंगाला. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी दिख रहे है. उन्होंने कहा कि एक अपराधी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.