पटना: धनतेरस पर पटना में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को लूट लिया, बंधक बना कर इस लूटपाट को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर के पास के ज्वेलरी शॉप का है.
हथियार के बल पर जमकर लूटपाट
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात मां गायत्री ज्वेलर्स में चार से पांच की संख्या अपराधियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने पहले दुकान में घुसकर मालिक के साथ-साथ कई ग्राहकों को बंधक बनाया. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल के बट्ट से मारकर कई लोगों को घायल कर दिया. इस दौरान एक शख्स को गोली भी मारकर हत्या भी कर दी गई.
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर बरसा धन, रांची में 448.50 करोड़ का कारोबार, राज्य में 1495 करोड़
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने दुकान से लगभग ढाई लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थोड़ी देर से घटनास्थल पर पहंची. मामले में एसएसपी गरिमा सिंह मलिक बताया कि ज्वेलरी दुकान से लूटपाट की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
लोगों में आक्रोश
वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं. दिन हो या रात अपराधि सरेआम गोलीबारी कर लूटपाट कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में फेल साबित हो रही है.