फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर दर्जनों हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं यह आरोपी इतना शातिर है कि झारखंड पुलिस की कस्टडी से भागकर फरीदाबाद आकर छिपा हुआ था. पूरे ऑपरेशन के दौरान झारखंड पुलिस भी हरियाणा पुलिस के साथ रही.
लंबे समय से थी तलाश
फरीदाबाद और झारखंड पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी कृष्णा मंडल है, जो काफी दिनों से झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. यह अपराधी इतना शातिर है कि झारखंड में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के बाद या पुलिस कस्टडी से फरार हो गया और फरीदाबाद में अलग-अलग जगह अपना ठिकाना बना लिया. झारखंड पुलिस इसे लंबे समय से तलाश रही थी.
ये भी पढ़ें- 5 जनवरी से साफ होगा मौसम, चलेगी शीतलहर
हथियार बरामद
आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि वह फरीदाबाद के किसी कॉलोनी में छिपा हुआ है. जिसकी सूचना फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 को दी गई. क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंचकर कृष्णा मंडल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसके पास से एक हथियार भी बरामद किए गए हैं.