ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान शिकार पर निकला छोटा डॉन गिरफ्तार, पिस्टल बरामद - छोटा डॉन गिरफ्तार

रांची पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लग गई जब कुख्यात अपराधी शेख अनवर अपने साथ मोहम्द कैश अली खान के साथ धर दबोचा गया. सोमवार की देर रात रांची के शातिर अपराधी शेख अनवर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ निकला था. इसी बीच एक खबरी के द्वारा सदर थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार को शेख की जानकारी मिल गई.

Criminal chhota don arrested in Ranchi
छोटा डॉन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:33 AM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में निकले छोटा डॉन और उसके एक साथी को हथियार के साथ रांची की सदर पुलिस ने धर दबोचा है. शेख अनवर उर्फ छोटा डॉन पर रांची के अलग-अलग थाना में लूट, डकैती और छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

देर रात हुई गिरफ्तारी

लॉकडाउन के दौरान रांची पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लग गई जब कुख्यात अपराधी शेख अनवर अपने साथ मोहम्द कैश अली खान के साथ धर दबोचा गया. सोमवार की देर रात रांची के शातिर अपराधी शेख अनवर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ निकला था. इसी बीच एक खबरी के द्वारा सदर थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार को शेख की जानकारी मिल गई.

दोनों आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना इलाही नगर के पास बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने उन्हें अचानक घेर लिया और धर दबोचा. इस दौरान शेख ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं पाया. गिरफ्तार अपरधियों के पास से एक उम्दा नाइन एमएम की पिस्टल, दो गोलियां और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है.

शातिर अपराधी है शेख अनवर उर्फ छोटा डॉन

शेख अनवर रांची का शातिर अपराधी है. उस पर रांची के नामकुम, सदर, बरियातू और लालपुर में दर्जनों लूट और डैकती के मामले दर्ज हैं. सोमवार की रात भी वह किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए निकला था. लेकिन इस दौरान वो पकड़ा गया. शेख कई थानों से गिरफ्तार हो कर जेल भी जा चुका है.

रांची: लॉकडाउन के दौरान रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में निकले छोटा डॉन और उसके एक साथी को हथियार के साथ रांची की सदर पुलिस ने धर दबोचा है. शेख अनवर उर्फ छोटा डॉन पर रांची के अलग-अलग थाना में लूट, डकैती और छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

देर रात हुई गिरफ्तारी

लॉकडाउन के दौरान रांची पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लग गई जब कुख्यात अपराधी शेख अनवर अपने साथ मोहम्द कैश अली खान के साथ धर दबोचा गया. सोमवार की देर रात रांची के शातिर अपराधी शेख अनवर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ निकला था. इसी बीच एक खबरी के द्वारा सदर थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार को शेख की जानकारी मिल गई.

दोनों आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना इलाही नगर के पास बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने उन्हें अचानक घेर लिया और धर दबोचा. इस दौरान शेख ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं पाया. गिरफ्तार अपरधियों के पास से एक उम्दा नाइन एमएम की पिस्टल, दो गोलियां और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है.

शातिर अपराधी है शेख अनवर उर्फ छोटा डॉन

शेख अनवर रांची का शातिर अपराधी है. उस पर रांची के नामकुम, सदर, बरियातू और लालपुर में दर्जनों लूट और डैकती के मामले दर्ज हैं. सोमवार की रात भी वह किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए निकला था. लेकिन इस दौरान वो पकड़ा गया. शेख कई थानों से गिरफ्तार हो कर जेल भी जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.