ETV Bharat / city

चाकू के बल पर महिला से लूटा मोबाइल, आरोपी को भीड़ ने किया अधमरा

रांची के हरमू बाईपास रोड के दीनदयाल चौक के पास एक महिला से मोबाइल और पर्स लूटकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से अपराधी अधमरा हो गया है, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Criminal beaten in Ranchi, Thief beaten in Ranchi, crime news of ranchi, रांची में अपराधी की पिटाई, रांची में चोर की पिटाई, रांची में अपराध की खबरें
घायल अपराधी
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:13 PM IST

रांची: राजधानी रांची के हरमू बाईपास रोड के दीनदयाल चौक के पास एक महिला से मोबाइल और पर्स लूटना अपराधी को महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी खूब धुनाई कर दी जिससे अपराधी अधमरा हो गया. इस बीच वहां पुलिस पहुंची. इसके बाद लोगों ने अपराधी को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

शोर मचाने पर जुटी भीड़

जानकारी के अनुसार, पर्स और मोबाइल लूटने के बाद महिला ने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे अपराधी को घेर लिया, उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना बुधवार की शाम छह बजे की बताई जा रही है. अरगोड़ा पुलिस ने घायल आरोपी को रिम्स ले गई, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दाउद है, वह पुंदाग ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस पकड़ाए आरोपी के बारे में पता लगा रही है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ महिला के बयान पर अरगोड़ा थाने मद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी चक्का जाम, निकाला गया मशाल जुलूस

कई लोगों को चाकू मारकर किया घायल

भीड़ में शामिल लोग जब आरोपी की धुनाई कर रहे थे, तब उसने भीड़ पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए. उन्हें पास के एक अस्पताल भेजा गया.

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

चाकू से हमला करने के बाद आरोपी दाउद भागकर माही रेस्टोरेंट के पास एक घर में घुस गया. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घर को घेर लिया. इसी क्रम में वह घर से निकलकर भागने लगा, तभी एक बाइक से वह टकराकर गिर गया. पब्लिक ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाना भी चाहा, लेकिन आक्रोशित भीड़ उनकी एक न सुनी. अधमरा करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को नियमित करने की योजना पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, सुनवाई दुर्गा पूजा के बाद

एक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

अरगोड़ा पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी दाउद के साथ एक अन्य भी था. दाउद के पकड़ाने के बाद वह बाइक से भाग निकला. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

रांची: राजधानी रांची के हरमू बाईपास रोड के दीनदयाल चौक के पास एक महिला से मोबाइल और पर्स लूटना अपराधी को महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी खूब धुनाई कर दी जिससे अपराधी अधमरा हो गया. इस बीच वहां पुलिस पहुंची. इसके बाद लोगों ने अपराधी को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

शोर मचाने पर जुटी भीड़

जानकारी के अनुसार, पर्स और मोबाइल लूटने के बाद महिला ने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे अपराधी को घेर लिया, उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना बुधवार की शाम छह बजे की बताई जा रही है. अरगोड़ा पुलिस ने घायल आरोपी को रिम्स ले गई, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दाउद है, वह पुंदाग ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस पकड़ाए आरोपी के बारे में पता लगा रही है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ महिला के बयान पर अरगोड़ा थाने मद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी चक्का जाम, निकाला गया मशाल जुलूस

कई लोगों को चाकू मारकर किया घायल

भीड़ में शामिल लोग जब आरोपी की धुनाई कर रहे थे, तब उसने भीड़ पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए. उन्हें पास के एक अस्पताल भेजा गया.

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

चाकू से हमला करने के बाद आरोपी दाउद भागकर माही रेस्टोरेंट के पास एक घर में घुस गया. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घर को घेर लिया. इसी क्रम में वह घर से निकलकर भागने लगा, तभी एक बाइक से वह टकराकर गिर गया. पब्लिक ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाना भी चाहा, लेकिन आक्रोशित भीड़ उनकी एक न सुनी. अधमरा करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को नियमित करने की योजना पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, सुनवाई दुर्गा पूजा के बाद

एक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

अरगोड़ा पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी दाउद के साथ एक अन्य भी था. दाउद के पकड़ाने के बाद वह बाइक से भाग निकला. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.