रांची: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसे लेकर दुर्गा पूजा पंडालों में भी वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई. जिला प्रशासन की टीम द्वारा समिति के सदस्यों, कारीगरों,श्रद्धालुओं और आम लोगों का टीकाकरण किया गया.
ये भी पढ़ें: साप्ताहिक लॉकडाउन की मार से कपड़ा व्यवसायियों में हाहाकार, त्योहारी सीजन में लगाई छूट की गुहार
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. इन सभी जगह पर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण किया गया.
इन पूजा पंडालों में हुआ टीकाकरण
1. ट्रायकॉन हवन कुंड, श्रद्धानंद रोड
2. कला संगम,दुर्गा पूजा समिति ढिबरी बाजार
3. दुर्गा पूजा समिति,अरगोड़ा
4. पंचमुखी दुर्गा पूजा समिति,हरमू
5.आदर्श दुर्गा पूजा समिति,बिहार राज्य पथ परिवहन निगम
6. श्री दुर्गा पूजा समिति,ए टाइप ग्राउंड
2 दिनों में 279 लोगों को दिया गया टीका
जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में 9 और 10 अक्टूबर को कुल 279 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया. 9 अक्टूबर को 169 और 10 अक्टूबर को 110 लोगों को टीका दिया गया.
राज्य में 95% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट जहां 95.27% हो गया है, वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.25% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 277.73 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट शनिवार को भी 1.47% पर स्थिर रहा.