ETV Bharat / city

जून में झारखंड के लिए केंद्र ने बढ़ाया वैक्सीन का कोटा, जानें प्रदेश को मिल रही कितनी वैक्सीन - जोहार झारखण्ड न्यूज लाइव टुडे

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र ने झारखंड के लिए कोविड-19 वैक्सीन का कोटा बढ़ा दिया है. राज्य के लिए दोनों पखवाड़ों में अलग-अलग संख्या में वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएगी.

center increases vaccine quota for jharkhand
वैक्सीन
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:05 PM IST

रांची: हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले वैक्सीन(vaccine) अधिक संख्या में जून महीने में झारखंड को मिलेगी. जून महीने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन(vaccine) आपूर्ति की गई है. पहले पखवाड़े (01-15जून) में 3,33,770 डोज झारखंड को मिलेगी, जबकि दूसरे पखवाड़े (16- 30जून) में 6,77,510 डोज केंद्र से झारखंड को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ऐप को लेकर झारखंड सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, स्थानीय ऐप से वैक्सीनेशन की मांग

दरअसल, मई महीने में करीब 58,000 डोज ही झारखंड को केंद्र से मिली थी. जून में पहले पखवाड़े में 26,660 कोविशील्ड(covishield) और 67,710 कोवैक्सीन(covaxin) प्रदेश सरकार को मिलेगी, जबकि दूसरे पखवाड़े में 7,31,740 डोज कोविशील्ड(covishield) की और 2,79,540 डोज कोवैक्सीन(covaxin) की मिलेगी.

किस-किस तारीख को वैक्सीन पहुंचेगी रांची
केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से 02 जून, 06 जून, 10 जून, 12 जून, 13 जून, 14 जून, 19 जून, 20 जून, 24 जून, 25 जून और 30 जून को वैक्सीन रांची भेजी जाएगी. इसके बाद इसे सभी जिलों के लिए बांटी जाएगी.

लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन(vaccine) राज्यों को उपलब्ध कराए जाते हैं. झारखंड में अभी तक 45+ वाले 23,87,528 लोगों ने पहला डोज लिया है. जबकि 20,378 हेल्थ केयर वर्कर, 3,39,675 फ्रंट लाइन वर्कर ने पहली डोज ली है.

इसी तरह केंद्र से मिलने वाले वैक्सीन से 1,46,906 हेल्थ केयर वर्कर, 1,90,654 फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ उम्र समूह वाले 36,980 लोगों ने वैक्सीन ली है. अभी तक राज्य में 7,06,640 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

रांची: हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले वैक्सीन(vaccine) अधिक संख्या में जून महीने में झारखंड को मिलेगी. जून महीने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन(vaccine) आपूर्ति की गई है. पहले पखवाड़े (01-15जून) में 3,33,770 डोज झारखंड को मिलेगी, जबकि दूसरे पखवाड़े (16- 30जून) में 6,77,510 डोज केंद्र से झारखंड को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ऐप को लेकर झारखंड सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, स्थानीय ऐप से वैक्सीनेशन की मांग

दरअसल, मई महीने में करीब 58,000 डोज ही झारखंड को केंद्र से मिली थी. जून में पहले पखवाड़े में 26,660 कोविशील्ड(covishield) और 67,710 कोवैक्सीन(covaxin) प्रदेश सरकार को मिलेगी, जबकि दूसरे पखवाड़े में 7,31,740 डोज कोविशील्ड(covishield) की और 2,79,540 डोज कोवैक्सीन(covaxin) की मिलेगी.

किस-किस तारीख को वैक्सीन पहुंचेगी रांची
केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से 02 जून, 06 जून, 10 जून, 12 जून, 13 जून, 14 जून, 19 जून, 20 जून, 24 जून, 25 जून और 30 जून को वैक्सीन रांची भेजी जाएगी. इसके बाद इसे सभी जिलों के लिए बांटी जाएगी.

लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन(vaccine) राज्यों को उपलब्ध कराए जाते हैं. झारखंड में अभी तक 45+ वाले 23,87,528 लोगों ने पहला डोज लिया है. जबकि 20,378 हेल्थ केयर वर्कर, 3,39,675 फ्रंट लाइन वर्कर ने पहली डोज ली है.

इसी तरह केंद्र से मिलने वाले वैक्सीन से 1,46,906 हेल्थ केयर वर्कर, 1,90,654 फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ उम्र समूह वाले 36,980 लोगों ने वैक्सीन ली है. अभी तक राज्य में 7,06,640 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.