पटना: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 114 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 4421 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दो दिनों से राहत की खबर आने के बाद मंगलवार का दिन सब मंगल नहीं रहा. दो महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सिवान की रहने वाली दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. आरएमआरआई की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है. बिहार में कुल आंकड़ा 34 हो गयी है.
अरब कंट्री से लौटी हैं दोनों महिलाएं
इसमें से एक 45 साल की है तो वहीं दूसरी महिला 22 साल की है. अरब देशों का दौरा कर लौटी है. 21 मार्च को बिहार लौटी हैं. स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी इसमें. बिहार में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग ठीक होकर चले गए हैं.