ETV Bharat / city

21 दिसंबर से खुलेंगे सीनियर बच्चों के लिए स्कूल, अभी भी कोविड-19 जांच केंद्र हो रहे संचालित - स्कूल परिसर में चल रहा कोविड-19 जांच केंद्र

राज्य में 21 दिसंबर से कई प्लस टू स्कूल खोले जा रहे हैं. इन प्लस टू स्कूल परिसर में कोविड-19 जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं. जिससे विद्यार्थियों को कोविड का खतरा हो सकता है.

covid-19 center still operating in school premises in ranchi
प्लस टू स्कूल
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 4:18 PM IST

रांची: एक तरफ जहां राज्य सरकार 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं, दूसरी और अब भी ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं. जहां कोविड-19 का जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं. स्कूल परिसर के बीचो बीच यह केंद्र संचालित होने से विद्यार्थियों को कोविड का खतरा बढ़ सकता है.

देखें पूरी खबर
कई प्लस टू स्कूल परिसर नहीं है सुरक्षित

21 दिसंबर यानी कि सोमवार से राज्य के सरकारी स्कूल सीनियर बच्चों के लिए खोले जा रहे हैं. जहां 10वीं और 12वीं के बच्चे क्लास करेंगे लेकिन बच्चों को सुरक्षित रखने में कितने तैयार है ये कहना मुश्किल है. इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है. मामले की पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम ने कुछ स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान कई स्कूलों में कोविड-19 जांच को लेकर बनाए गए जांच केंद्र अब तक इन स्कूलों में संचालन हो रहा है और इन जांच केंद्रों को स्कूल परिसर से हटाने को लेकर कोई उचित गाइडलाइन अब तक जारी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े- स्कूल खोलने का अभिभावकों ने किया स्वागत, कहा-लेकिन गाइडलाइन का जरूर हो पालन

इसे लेकर स्कूल प्रबंधक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. जांच केंद्र का संचालन कर रहे कर्मचारी कहते हैं कि आदेश अब तक नहीं मिला है कि इन केंद्रों को बंद किया जाए. जबकि सीधे तौर पर यह कहा कि ऐसे स्कूलों में जहां कोविड-19 जांच केंद्र संचालित हो रहे उसे जल्द से जल्द बंद किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.

किसी का नहीं है ध्यान

इस मामले को लेकर ना तो स्वास्थ्य विभाग गंभीर दिख रहा है, ना जिला प्रशासन और ना ही स्कूल प्रबंधक. सोमवार से स्कूल खुलेंगे, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है, यह चिंता का विषय है. इस मामले पर जल्द से जल्द विभाग को संज्ञान लेना चाहिए और इन कोविड-19 जांच केंद्रों को स्कूल परिसर से हटाना चाहिए ताकि बच्चों को किसी भी तरीके का खतरों का सामना ना करना पड़े.

रांची: एक तरफ जहां राज्य सरकार 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं, दूसरी और अब भी ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं. जहां कोविड-19 का जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं. स्कूल परिसर के बीचो बीच यह केंद्र संचालित होने से विद्यार्थियों को कोविड का खतरा बढ़ सकता है.

देखें पूरी खबर
कई प्लस टू स्कूल परिसर नहीं है सुरक्षित

21 दिसंबर यानी कि सोमवार से राज्य के सरकारी स्कूल सीनियर बच्चों के लिए खोले जा रहे हैं. जहां 10वीं और 12वीं के बच्चे क्लास करेंगे लेकिन बच्चों को सुरक्षित रखने में कितने तैयार है ये कहना मुश्किल है. इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है. मामले की पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम ने कुछ स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान कई स्कूलों में कोविड-19 जांच को लेकर बनाए गए जांच केंद्र अब तक इन स्कूलों में संचालन हो रहा है और इन जांच केंद्रों को स्कूल परिसर से हटाने को लेकर कोई उचित गाइडलाइन अब तक जारी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े- स्कूल खोलने का अभिभावकों ने किया स्वागत, कहा-लेकिन गाइडलाइन का जरूर हो पालन

इसे लेकर स्कूल प्रबंधक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. जांच केंद्र का संचालन कर रहे कर्मचारी कहते हैं कि आदेश अब तक नहीं मिला है कि इन केंद्रों को बंद किया जाए. जबकि सीधे तौर पर यह कहा कि ऐसे स्कूलों में जहां कोविड-19 जांच केंद्र संचालित हो रहे उसे जल्द से जल्द बंद किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.

किसी का नहीं है ध्यान

इस मामले को लेकर ना तो स्वास्थ्य विभाग गंभीर दिख रहा है, ना जिला प्रशासन और ना ही स्कूल प्रबंधक. सोमवार से स्कूल खुलेंगे, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है, यह चिंता का विषय है. इस मामले पर जल्द से जल्द विभाग को संज्ञान लेना चाहिए और इन कोविड-19 जांच केंद्रों को स्कूल परिसर से हटाना चाहिए ताकि बच्चों को किसी भी तरीके का खतरों का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Dec 19, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.