ETV Bharat / city

रिश्तों पर कलंकः भाई ने लूटी बीमार बहन की अस्मत - रांची में लड़की से दुष्कर्म

रांची के पुंदाग में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी ही बीमार बहन के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Cousin molested sister in ranchi
रिश्तों पर कलंक
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:59 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी ही बीमार चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला सामने आते हैं पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ,बीमार युवती अपनी मां के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में उसका चचेरा भाई मिल गया और युवती को घर छोड़ने की बात बोल कर अपनी बाइक पर बिठा लिया. इस दौरान उसकी मां पैदल ही घर की ओर निकल गई, लेकिन जब वह घर पहुंची तो घर में न तो उसकी बेटी ही मौजूद थी और नहीं उसका चचेरा भाई. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर युवती की मां ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कई लोग मिलकर युवती को खोजने लगे लेकिन वह नहीं मिली. वहीं, युवती देर रात अपने घर पहुंची और अपनी मां को बताया कि युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की है.


आरोपी गिरफ्तार
युवती की मां के शिकायत पर पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा है. इस दुष्कर्म की वारदात के बाद मोहल्ले के लोग खासे आक्रोशित थे और आरोपी को खुद से ही सजा देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा.

ये भी पढ़ें- राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105

युवती की मेडिकल जांच नहीं हो पा रही

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती का अब तक मेडिकल नहीं हो पाया है क्योंकि कोरोना की वजह से सदर अस्पताल का ओपीडी बंद है. पुंदाग पुलिस दो बार युवती को सदर अस्पताल ले जाकर लौट चुकी है. फिलहाल इस मामले की जानकारी सिटी एसपी को दी गई है जिसके बाद बुधवार को युवती का मेडिकल टेस्ट हो सकता है.

जांच जरूरी
पुंदाग पुलिस के अनुसार युवती का मेडिकल जांच होने के बाद ही यह पता चलेगा कि दुष्कर्म की वारदात हुई है या नहीं क्योंकि युवती बीमार है और बहुत ज्यादा बोल नहीं पा रही है. उसके परिवार वालों के बयान पर ही मामला दर्ज हुआ है.

रांचीः राजधानी रांची में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी ही बीमार चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला सामने आते हैं पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ,बीमार युवती अपनी मां के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में उसका चचेरा भाई मिल गया और युवती को घर छोड़ने की बात बोल कर अपनी बाइक पर बिठा लिया. इस दौरान उसकी मां पैदल ही घर की ओर निकल गई, लेकिन जब वह घर पहुंची तो घर में न तो उसकी बेटी ही मौजूद थी और नहीं उसका चचेरा भाई. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर युवती की मां ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कई लोग मिलकर युवती को खोजने लगे लेकिन वह नहीं मिली. वहीं, युवती देर रात अपने घर पहुंची और अपनी मां को बताया कि युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की है.


आरोपी गिरफ्तार
युवती की मां के शिकायत पर पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा है. इस दुष्कर्म की वारदात के बाद मोहल्ले के लोग खासे आक्रोशित थे और आरोपी को खुद से ही सजा देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा.

ये भी पढ़ें- राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105

युवती की मेडिकल जांच नहीं हो पा रही

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती का अब तक मेडिकल नहीं हो पाया है क्योंकि कोरोना की वजह से सदर अस्पताल का ओपीडी बंद है. पुंदाग पुलिस दो बार युवती को सदर अस्पताल ले जाकर लौट चुकी है. फिलहाल इस मामले की जानकारी सिटी एसपी को दी गई है जिसके बाद बुधवार को युवती का मेडिकल टेस्ट हो सकता है.

जांच जरूरी
पुंदाग पुलिस के अनुसार युवती का मेडिकल जांच होने के बाद ही यह पता चलेगा कि दुष्कर्म की वारदात हुई है या नहीं क्योंकि युवती बीमार है और बहुत ज्यादा बोल नहीं पा रही है. उसके परिवार वालों के बयान पर ही मामला दर्ज हुआ है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.