रांची: घरेलू विवाद में अपने ही चाचा की हत्या करने के आरोप में अभियुक्त जोसेफ टोप्पो को रांची सिविल कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिली है. न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर उम्रकैद की सजा सुनाई है.
10 गवाहों की गवाही
मामले को लेकर अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाहों की गवाही दर्ज कराई गई. तमाम गवाहों की गवाही सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें- मासस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, गौरी लंकेश के हत्यारे को पनाह देने वाले प्रदीप खेमका की गिरफ्तारी की मांग
क्या था मामला
दरअसल, यह मामला मांडर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. शिकायतकर्ता पीयूष टोप्पो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया था कि आरोपी जोसेफ टोप्पो ने अपने चाचा सिलास टोप्पो की हत्या कर दी थी. साथ ही मृतक की पत्नी और बहू को भी मारकर घायल कर दिया था.