ETV Bharat / city

मानसिक परेशानी होने पर आरयू के काउंसलर से ले सकते हैं सुझाव, चार हेल्पलाइन नंबर जारी - Counseling by Ranchi University

रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक काउंसिलिंग सेल का गठन कोरोना काल में किया गया. इसके जरिये विद्यार्थियों की मानसिक परेशानियों को दूर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने चार काउंसलर का नंबर भी जारी किया है.

RU counselor solving problems of students in ranchi
आरयू के काउंसलर सुलझा रहे हैं विद्यार्थियों की समस्याएं
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:45 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के बीच रांची विश्वविद्यालय की ओर से संचालित काउंसिलिंग सेल इन दिनों पढ़ाई और सत्र के संबंध में विद्यार्थियों को जरूरी जानकारी दे रही है. इसके अलावा चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से विद्यार्थियों की मानसिक परेशानी भी दूर की जा रही है. खास बात यह है कि आम लोग भी इन नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा

रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक काउंसिलिंग सेल का गठन कोरोना काल में किया गया. इसके जरिये विद्यार्थियों की मानसिक परेशानियों को दूर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने चार काउंसलर का नंबर भी जारी किया है. इसके जरिये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के काउंसलर सहायता कर रहे हैं. इनकी ओर से विद्यार्थियों की उलझनें दूर करने की कोशिश की जा रही है. उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उसे कैसे दूर किया जाए इसके सुझाव भी दिए जा रहे हैं.

सेल की हो रही है निगरानी

इस सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर मीरा जायसवाल और इंचार्ज डॉ. परवेज हसन विद्यार्थियों की हर मुमकिन मदद करने में जुटे हुए हैं. उनके अलावा चार अन्य काउंसलर का नंबर भी जारी किया गया है. इनकी ओर से कहा जा रहा है कि विद्यार्थी सत्र विलंब के बारे में ना सोचें. क्योंकि यह समस्या पूरे देश की है और देश भर में शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में सबसे पहले उनकी सेहत और मानसिक स्थिति सही रहनी जरूरी है. किसी भी हालत में उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी. इस त्रासदी का प्रतिकूल प्रभाव विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नहीं पड़ना चाहिए. काउंसिलिंग सेल के नंबर का प्रसारण भी रेडियो खांची 90.4 एफएम में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में अपनी सामाजिक भूमिकाओं को समझना भी एक जिम्मेदारी है. यह काउंसिलिंग सेल 24 घंटे काम कर रही है.

ऑनलाइन पढ़ाई जारी

विश्वविद्यालय बंद हैं, लेकिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. सबसे खास बात यह है कि विद्यार्थियों के अलावा काउंसिलिंग सेल की सहायता आम लोग भी ले सकते हैं.


काउंसलर हेल्पलाइन नंबर

डॉ एम परवेज हसन 9931399818

डॉ मीरा जायसवाल 9430141156

डॉ शशि कपूर प्रसाद 9431596692

डॉ राजेश कुमार 9334655848

रांची: कोरोना महामारी के बीच रांची विश्वविद्यालय की ओर से संचालित काउंसिलिंग सेल इन दिनों पढ़ाई और सत्र के संबंध में विद्यार्थियों को जरूरी जानकारी दे रही है. इसके अलावा चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से विद्यार्थियों की मानसिक परेशानी भी दूर की जा रही है. खास बात यह है कि आम लोग भी इन नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा

रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक काउंसिलिंग सेल का गठन कोरोना काल में किया गया. इसके जरिये विद्यार्थियों की मानसिक परेशानियों को दूर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने चार काउंसलर का नंबर भी जारी किया है. इसके जरिये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के काउंसलर सहायता कर रहे हैं. इनकी ओर से विद्यार्थियों की उलझनें दूर करने की कोशिश की जा रही है. उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उसे कैसे दूर किया जाए इसके सुझाव भी दिए जा रहे हैं.

सेल की हो रही है निगरानी

इस सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर मीरा जायसवाल और इंचार्ज डॉ. परवेज हसन विद्यार्थियों की हर मुमकिन मदद करने में जुटे हुए हैं. उनके अलावा चार अन्य काउंसलर का नंबर भी जारी किया गया है. इनकी ओर से कहा जा रहा है कि विद्यार्थी सत्र विलंब के बारे में ना सोचें. क्योंकि यह समस्या पूरे देश की है और देश भर में शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में सबसे पहले उनकी सेहत और मानसिक स्थिति सही रहनी जरूरी है. किसी भी हालत में उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी. इस त्रासदी का प्रतिकूल प्रभाव विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नहीं पड़ना चाहिए. काउंसिलिंग सेल के नंबर का प्रसारण भी रेडियो खांची 90.4 एफएम में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में अपनी सामाजिक भूमिकाओं को समझना भी एक जिम्मेदारी है. यह काउंसिलिंग सेल 24 घंटे काम कर रही है.

ऑनलाइन पढ़ाई जारी

विश्वविद्यालय बंद हैं, लेकिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. सबसे खास बात यह है कि विद्यार्थियों के अलावा काउंसिलिंग सेल की सहायता आम लोग भी ले सकते हैं.


काउंसलर हेल्पलाइन नंबर

डॉ एम परवेज हसन 9931399818

डॉ मीरा जायसवाल 9430141156

डॉ शशि कपूर प्रसाद 9431596692

डॉ राजेश कुमार 9334655848

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.