रांची: राजधानी रांची में लगातार बिना नक्शे के भवन निर्माण किए गए हैं और वर्तमान में भी अवैध भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से रेगुलराइज करने की स्कीम भी लाई गई थी, लेकिन फिर भी लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम अब इनके खिलाफ यूसी केस करने की तैयारी कर रहा है.
इसको लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने बिना नक्शे से बने भवनों को रेगुलराइज करने के लिए स्कीम भी चलाई है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में अब निगम पदाधिकारियों के द्वारा लगातार बिना नक्शों के बने भवन की जांच की जा रही है. वर्तमान में बन रहे अवैध भवनों के निर्माण पर रोक भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने समय देने के बावजूद नक्शा नहीं बनाया है और निगम में जमा नहीं किया है. उनके खिलाफ यूसी केस करने की तैयारी की जा रही है ताकि शहर में वैध तरीके से काम चल सके.
वहीं उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने कहा कि बिना नक्शे के भवनों की जांच के लिए टाउन प्लानिंग सेक्शन के द्वारा जांच की जा रही है और उन्हें सही कागजात प्रस्तुत करने के लिए समय भी दिए जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि समय मिलने के बावजूद जिन लोगों ने कागजात नहीं दिखाए. उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदीप यादव बोलेः BJP में बाबूलाल मरांडी का जाना जनता के साथ धोखा है
बता दें कि नगर निगम की टाउन प्लानिंग सेक्शन के द्वारा लगातार शहर में नक्शे को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पिछले दिनों अवैध रूप से बने 34 भवनों के खिलाफ यूसी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, जबकि 50 से ज्यादा निर्माणाधीन भवन के काम पर रोक लगाई गई है. लगभग 100 भवनों को नोटिस जारी कर कागजात निगम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.