रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है.
उपायुक्त ने की अपील
वहीं, जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने अपने घरों में रहें. किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना खतरा: झारखंड में निजी लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिए गए
123 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है
बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है. सरकार के मुताबिक 123 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.