रांची: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आज से झारखंड में 12 से 14 वर्ष समूह वाले बच्चों का टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया. रांची के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाकर इसकी शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination Campaign In Jharkhand: 15 से 18 वर्ष के करीब 24 लाख किशोरों को दिया जाएगा टीका
झारखंड में बच्चों का वैक्सीनेशन
झारखंड में 12 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चे हैं. जिन्हें अब कोरोना कवच के रूप में टीका लगाया जा सकेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ अनूब रज्जाक ने कहा कि बच्चों को कोवैक्सीन की तरह ही 28 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को कोरोना के खतरे से बचाने में मदद मिलेगी.
12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) दिया जा रहा है. रांची सदर अस्पताल, राजकीय मध्य विद्यालय ,पंडरा, राजकीय मध्य विद्यालय, जगरनाथपुर इन तीन सेंटरों पर टीका लिया जा सकता है. रांची सिविल सर्जन के अनुसार कोई भी सेंटर पर खुद जाकर या ऑनलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर टीका ले सकता है. बच्चों के अलावे 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को भी अब बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई. बता दें कि ये व्यवस्था पहले सिर्फ उन्हीं बुजुर्गों के लिए थी जो किसी बीमारी से ग्रस्त थे.
![corona-vaccination-for-children](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-tikakaranabhiyanshuru-7210345_16032022134955_1603f_1647418795_843.jpg)
वैक्सीन लेने की अपील
वैक्सीन लेने आए बच्चों और उनके माता पिता ने सरकार के इस कदम से खुशी जताते हुए कहा कि वे अब बिना किसी डर के स्कूल जा सकेंगे. इसके साथ ही बच्चों को टीका दिलाने आए लोगों ने सभी पेरेंट्स से अपनों बच्चों को ये टीका दिलाने की अपील की है. इस मौके पर रांची सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान में बेहतरीन काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.