ETV Bharat / city

CYCLONE YAAS: रांची में हुई बारिश से कोरोना वैक्सीनेशन और हेल्थ सर्वे पर पड़ा असर - रांची में वैक्सीनेशन

राज्यभर में यास तूफान ने अपना प्रभाव दिखाया.खराब मौसम का असर कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है. राजधानी के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी तो दिखे, लेकिन वैक्सीन लेने के लिये इक्का दुक्का लोग ही पहुंचे.

corona Vaccination affected in Sadar Hospital due to cyclone Yaas in ranchi
CYCLONE YAAS
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:14 AM IST

Updated : May 28, 2021, 8:45 AM IST

रांची: चक्रवातीय तूफान यास के प्रभाव से रांची में झमाझम बारिश हुई. लगातार बारिश के चलते रांची सदर अस्पताल परिसर के रास्ते में पानी भर गया, जिससे कोरोना सैंपल टेस्ट भी बाधित रहा. इमरजेंसी ओपीडी में भी खराब मौसम के चलते गिनती के मरीज पहुंचे. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ एमएस आजाद कहते हैं कि खराब मौसम का असर पड़ा है. सदर अस्पताल में जलजमाव को लेकर डॉ आजाद ने कहा कि अस्पताल का निर्माण चल रहा है, इसलिए ऐसी दिक्कत हुई है.

वैक्सीनेशन प्रभावित

राज्यभर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. खराब मौसम का असर कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है. राजधानी के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी तो दिखे, लेकिन वैक्सीन लेने के लिये इक्का दुक्का लोग ही पहुंचे. ATI vaccination सेंटर के इंचार्ज यूसुफ दानिश ने बताया कि खराब मौसम के चलते कम लोग ही टीका लेने पहुंच रहे हैं.

खराब मौसम के चलते वैक्सीनेशन में आई गिरावट का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी किया जाएगा. राजधानी के कई सेंटरों का हाल देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अन्य दिनों की अपेक्षा आज भी लक्ष्य से 50 फीसदी से कम ही टीकाकरण हो सकेगा.

हेल्थ सर्वे अभियान पर भी असर

राज्य में 25 मई से कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए हर घर हेल्थ सर्वे अभियान चल रहा है. खराब मौसम के चलते आज भी कई पंचायतों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेल्थ सर्वे के लिए नहीं निकले.

क्या कहते हैं रांची सिविल सर्जन

रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने माना कि खराब मौसम के चलते हेल्थ सर्वे में परेशानी हो रही है, लेकिन मौसम साफ होते ही अभियान में तेजी लाकर सर्वे 05 मई तक पूरा कर लिया जाएगा.

रांची: चक्रवातीय तूफान यास के प्रभाव से रांची में झमाझम बारिश हुई. लगातार बारिश के चलते रांची सदर अस्पताल परिसर के रास्ते में पानी भर गया, जिससे कोरोना सैंपल टेस्ट भी बाधित रहा. इमरजेंसी ओपीडी में भी खराब मौसम के चलते गिनती के मरीज पहुंचे. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ एमएस आजाद कहते हैं कि खराब मौसम का असर पड़ा है. सदर अस्पताल में जलजमाव को लेकर डॉ आजाद ने कहा कि अस्पताल का निर्माण चल रहा है, इसलिए ऐसी दिक्कत हुई है.

वैक्सीनेशन प्रभावित

राज्यभर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. खराब मौसम का असर कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है. राजधानी के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी तो दिखे, लेकिन वैक्सीन लेने के लिये इक्का दुक्का लोग ही पहुंचे. ATI vaccination सेंटर के इंचार्ज यूसुफ दानिश ने बताया कि खराब मौसम के चलते कम लोग ही टीका लेने पहुंच रहे हैं.

खराब मौसम के चलते वैक्सीनेशन में आई गिरावट का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी किया जाएगा. राजधानी के कई सेंटरों का हाल देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अन्य दिनों की अपेक्षा आज भी लक्ष्य से 50 फीसदी से कम ही टीकाकरण हो सकेगा.

हेल्थ सर्वे अभियान पर भी असर

राज्य में 25 मई से कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए हर घर हेल्थ सर्वे अभियान चल रहा है. खराब मौसम के चलते आज भी कई पंचायतों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेल्थ सर्वे के लिए नहीं निकले.

क्या कहते हैं रांची सिविल सर्जन

रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने माना कि खराब मौसम के चलते हेल्थ सर्वे में परेशानी हो रही है, लेकिन मौसम साफ होते ही अभियान में तेजी लाकर सर्वे 05 मई तक पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2021, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.