रांचीः झारखंड में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि 65 दिनों के अंतराल पर 21 अप्रैल को धनबाद में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी, तो एक दिन के अंतराल पर 23 अप्रैल को फिर कोरोना वायरस की वजह से एक मौत गिरिडीह जिले में हो गई. यानी पिछले 03 दिनों में ही 02 मौत हो गयी. जबकि एक समय 65 दिनों तक कोई मौत कोरोना से नहीं हुई थी.
शनिवार को मिले 5 नए कोरोना संक्रमित, 03 हुए ठीकः स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को 9086 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 9081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं रांची में 04 और गिरिडीह में 01 कोरोना पॉजिटिव मिला है. राज्य में अब तक 4 लाख 35 हजार 204 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 4 लाख 29 हजार 865 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. गिरिडीह में शनिवार को हुए एक मौत के बाद अब तक राज्य में 05 हजार 03 सौ सत्रह लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में अभी भी कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में कोरोना के केस वर्तमान में भले ही कम हो पर मामलों का मिलना बढ़ा है. जिसका असर कोरोना इंडिकेटर्स पर पड़ा है. राज्य में 7 डेज डबलिंग दिन घटकर 81213 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 98.78%और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना से फिर एक मौत, शनिवार को मिले 05 नए मरीज - झारखंड में कोरोना संक्रमित
झारखंड में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. पिछले तीन दिनों में कोरोना से दो मौत हो गई है. शनिवार को राज्य के गिरिडीह जिले में कोरोना से मौत हो गई है. वहीं 23 अप्रैल को झारखंड में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं.
रांचीः झारखंड में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि 65 दिनों के अंतराल पर 21 अप्रैल को धनबाद में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी, तो एक दिन के अंतराल पर 23 अप्रैल को फिर कोरोना वायरस की वजह से एक मौत गिरिडीह जिले में हो गई. यानी पिछले 03 दिनों में ही 02 मौत हो गयी. जबकि एक समय 65 दिनों तक कोई मौत कोरोना से नहीं हुई थी.
शनिवार को मिले 5 नए कोरोना संक्रमित, 03 हुए ठीकः स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को 9086 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 9081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं रांची में 04 और गिरिडीह में 01 कोरोना पॉजिटिव मिला है. राज्य में अब तक 4 लाख 35 हजार 204 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 4 लाख 29 हजार 865 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. गिरिडीह में शनिवार को हुए एक मौत के बाद अब तक राज्य में 05 हजार 03 सौ सत्रह लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में अभी भी कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में कोरोना के केस वर्तमान में भले ही कम हो पर मामलों का मिलना बढ़ा है. जिसका असर कोरोना इंडिकेटर्स पर पड़ा है. राज्य में 7 डेज डबलिंग दिन घटकर 81213 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 98.78%और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.