ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी, 26 दिसंबर को मिले 60 नए संक्रमित - झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

झारखंड में कोरोना के मामले रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 26 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 60 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:38 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के नए केस रांची, जमशेदपुर, कोडरमा और धनबाद में बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. 26 दिसम्बर को सबसे ज्यादा 23 नए संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं अभ्रख नगरी कोडरमा में 14, कोयलांचल धनबाद जिले में 8, जमशेदपुर में 7 केस सहित कुल 60 नए केस मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 361 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 26 दिसंबर के वैक्सीनेशन रिपोर्ट के अनुसार 1.25 लाख लोगों को झारखंड में कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन पर AIIMS एक्सपर्ट ने उठाए सवाल ?

26 दिसंबर को किस जिले में मिले कितने केस

राज्य में 26 दिसंबर को हुई 2483 सैंपल की जांच में 60 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिसमें अकेले कोडरमा में 14, रांची में 23, धनबाद में 8, जमशेदपुर में 7, बोकारो में 2, गिरिडीह में 1, हजारीबाग में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2, सरायकेला में 1 नए केस मिले हैं. इस दौरान धनबाद में 7, जमशेदपुर में 3, सिमडेगा में 1 और रांची में 4 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 361 है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

26 दिसंबर को बोकारो में 8, चतरा में 3, देवघर में 1, धनबाद में 33, जमशेदपुर में 29, गुमला में 8, गिरिडीह में 1, हजारीबाग में 5, कोडरमा में 119, रांची में 144, पश्चिमी सिंघभूम में 3, सरायकेला खरसावां में 2 एक्टिव केस हैं. लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज ऐसे जिले हैं, जहां 26 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.

राज्य में तेजी से बदलने लगे हैं कोविड19 इंडिकेटर्स से जुड़े आंकड़े

पिछले 7 दिनों में ही झारखंड में कोरोना के 326 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 238 (80%) केस राज्य के तीन जिले कोडरमा (117), रांची (90) और जमशेदपुर (29) के हैं तो 26 दिसंबर को धनबाद में भी 8 नए केस मिलने से राज्य में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण का असर राज्य में covid19 से जुड़े कोरोना इंडिकेटर्स पर भी पड़ा है. झारखंड में 20 दिसंबर को जहां 7डेज डबलिंग 13787 दिन का था, वहीं 23 दिसंबर को यानि चार दिन में ही घटकर 8927 दिन का हो गया था. 24 दिसंबर को उसमें और कमी आयी और यह घटकर 7473 दिन का हो गया था. 25 दिसंबर को तो यह 6378 दिन और 26 दिसम्बर को यह 5771 दिन का रह गया है. इसी तरह बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के चलते रिकवरी रेट भी 98.45 % से घटकर 98.42 % हो गया था जिसमे और गिरावट हुई है अब झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42%है.

1.25 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

झारखंड में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 26 दिसंबर को 01 लाख 25 हजार 101 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 46048 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 79053 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. राज्य में 1 करोड़ 81 लाख 81 हजार 018 (75%) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1 करोड़ 06 लाख 82 हजार 941 (44%)लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है.

रांचीः झारखंड में कोरोना के नए केस रांची, जमशेदपुर, कोडरमा और धनबाद में बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. 26 दिसम्बर को सबसे ज्यादा 23 नए संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं अभ्रख नगरी कोडरमा में 14, कोयलांचल धनबाद जिले में 8, जमशेदपुर में 7 केस सहित कुल 60 नए केस मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 361 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 26 दिसंबर के वैक्सीनेशन रिपोर्ट के अनुसार 1.25 लाख लोगों को झारखंड में कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन पर AIIMS एक्सपर्ट ने उठाए सवाल ?

26 दिसंबर को किस जिले में मिले कितने केस

राज्य में 26 दिसंबर को हुई 2483 सैंपल की जांच में 60 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिसमें अकेले कोडरमा में 14, रांची में 23, धनबाद में 8, जमशेदपुर में 7, बोकारो में 2, गिरिडीह में 1, हजारीबाग में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2, सरायकेला में 1 नए केस मिले हैं. इस दौरान धनबाद में 7, जमशेदपुर में 3, सिमडेगा में 1 और रांची में 4 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 361 है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

26 दिसंबर को बोकारो में 8, चतरा में 3, देवघर में 1, धनबाद में 33, जमशेदपुर में 29, गुमला में 8, गिरिडीह में 1, हजारीबाग में 5, कोडरमा में 119, रांची में 144, पश्चिमी सिंघभूम में 3, सरायकेला खरसावां में 2 एक्टिव केस हैं. लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज ऐसे जिले हैं, जहां 26 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.

राज्य में तेजी से बदलने लगे हैं कोविड19 इंडिकेटर्स से जुड़े आंकड़े

पिछले 7 दिनों में ही झारखंड में कोरोना के 326 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 238 (80%) केस राज्य के तीन जिले कोडरमा (117), रांची (90) और जमशेदपुर (29) के हैं तो 26 दिसंबर को धनबाद में भी 8 नए केस मिलने से राज्य में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण का असर राज्य में covid19 से जुड़े कोरोना इंडिकेटर्स पर भी पड़ा है. झारखंड में 20 दिसंबर को जहां 7डेज डबलिंग 13787 दिन का था, वहीं 23 दिसंबर को यानि चार दिन में ही घटकर 8927 दिन का हो गया था. 24 दिसंबर को उसमें और कमी आयी और यह घटकर 7473 दिन का हो गया था. 25 दिसंबर को तो यह 6378 दिन और 26 दिसम्बर को यह 5771 दिन का रह गया है. इसी तरह बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के चलते रिकवरी रेट भी 98.45 % से घटकर 98.42 % हो गया था जिसमे और गिरावट हुई है अब झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42%है.

1.25 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

झारखंड में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 26 दिसंबर को 01 लाख 25 हजार 101 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 46048 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 79053 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. राज्य में 1 करोड़ 81 लाख 81 हजार 018 (75%) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1 करोड़ 06 लाख 82 हजार 941 (44%)लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.