रांचीः पिछले चार दिनों में झारखंड में कोरोना के नए केस मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. राज्य में कोडरमा ऐसे जिले के रूप में सामने आया है जहां हर दिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिल रहे हैं. 23 दिसंबर को भी झारखंड में कोरोना के 44 नए केस मिले हैं. जिसमें से 26 कोडरमा के ही हैं. इस दौरान 9 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 201 से बढ़कर 236 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, क्रिसमस और नए साल के जश्न में रहें सतर्क
23 दिसंबर को कोडरमा में सबसे ज्यादा 26 मरीज मिले
23 दिसंबर को हुए 31,034 सैंपल की जांच में झारखंड में कोरोना 44 नए मरीज मिले. जिसमें अकेले कोडरमा में 26, रांची में 12 और जमशेदपुर में 6 संक्रमित मिले हैं. इस दौरान जमशेदपुर में 3, कोडरमा में 1 और रांची में 5 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 236 है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
23 दिसंबर को बोकारो में 7, चतरा में 3, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 27, गुमला में 8, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 68, रांची में 102, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंहभूम में 1 एक्टिव केस थे. लोहरदगा, खूंटी, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले हैं जहां 23 दिसंबर को एक भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.
राज्य में तेजी से बदलने लगे हैं कोविड 19 से जुड़े आंकड़े
पिछले चार दिनों में ही झारखंड में कोरोना के 153 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 127 (83%) केस राज्य के तीन जिले कोडरमा (63), रांची (46) और पूर्वी सिंहभूम (18) के हैं. तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण का असर राज्य में covid19 से जुड़े डेटा पर भी पड़ा है. राज्य में 20 दिसंबर को जहां 7डेज डबलिंग 13787 दिन का था, वहीं 23 दिसंबर को यानि चार दिन में ही घटकर 8927 दिन का हो गया. इसी तरह बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के चलते रिकवरी रेट भी 98.48 % से घटकर 98.47 % हो गया है.