ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के मिले 16 नए मरीज, 1.36 लाख लोगों ने ली वैक्सीन - झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

झारखंड में कोरोना की रफ्तार फिर कम हुई जरूर है लेकिन थमी नहीं है. बुधवार को भी झारखंड में कोरोना के 16 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा केस रांची में ही मिले हैं.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:49 AM IST

रांचीः बुधवार 8 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 16 नए संक्रमित की पहचान हुई. जबकि इस दौरान 23 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 129 है. वहीं झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन भी पूरे रफ्तार पर है. बुधवार को 1लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों ने झारखंड में कोरोना का टीका लगवाया.


ये भी पढ़ेंः 10 दिसंबर को पलामू जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

रांची में मिले सबसे ज्यादा मामले

8 दिसंबर को राज्य में हुए 40,704 सैंपल की जांच में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा 6 केस रांची में मिले हैं. जमशेदपुर में 5, देवघर, गढ़वा, गुमला, खूंटी, धनबाद में 01-01 केस मिले हैं. देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान रांची में 9 और जमशेदपुर में 3, बोकारो में 1, धनबाद में 3, कोडरमा में 1, लातेहार में 1, सिमडेगा में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अब एक्टिव केस की संख्या राज्य में 129 हो गयी है.



किस जिले में कितने एक्टिव केस

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मध्य रात्रि के बाद जारी covid update में यह बताया गया है कि किस जिले में कितना एक्टिव केस अभी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 4, चतरा में 3, धनबाद में 10, जमशेदपुर में 38, दुमका में 1, गढ़वा में 1, गुमला में 3, देवघर में 1,रामगढ़ में 1, रांची में 56 केस, सिमडेगा में 3 और पश्चिमी सिंघभूम में 4 और खूंटी में 2 एक्टिव केस हैं.

इन जिलों में कोई भी एक्टिव केस नहीं
राज्य में जिन जिलों में अभी भी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, वे जिले हैं लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला और साहिबगंज. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट अभी भी 00% है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन 15133 दिन का हो गया है. झारखंड में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47% है, जबकि रिकवरी रेट 98.49% है.


1.36 लाख लोगों ने ली बुधवार को वैक्सीन

बुधवार तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर वाले 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 की आबादी में से 1 करोड़ 69 लाख 92 हजार 665 (70.43%) ने पहला डोज लिया है. वहीं 85 लाख 81 हजार 257 (35.58%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. बुधवार को कुल 1 लाख 36 हजार 451 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली. जिसमें 43,982 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 92469 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

रांचीः बुधवार 8 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 16 नए संक्रमित की पहचान हुई. जबकि इस दौरान 23 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 129 है. वहीं झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन भी पूरे रफ्तार पर है. बुधवार को 1लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों ने झारखंड में कोरोना का टीका लगवाया.


ये भी पढ़ेंः 10 दिसंबर को पलामू जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

रांची में मिले सबसे ज्यादा मामले

8 दिसंबर को राज्य में हुए 40,704 सैंपल की जांच में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा 6 केस रांची में मिले हैं. जमशेदपुर में 5, देवघर, गढ़वा, गुमला, खूंटी, धनबाद में 01-01 केस मिले हैं. देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान रांची में 9 और जमशेदपुर में 3, बोकारो में 1, धनबाद में 3, कोडरमा में 1, लातेहार में 1, सिमडेगा में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अब एक्टिव केस की संख्या राज्य में 129 हो गयी है.



किस जिले में कितने एक्टिव केस

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मध्य रात्रि के बाद जारी covid update में यह बताया गया है कि किस जिले में कितना एक्टिव केस अभी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 4, चतरा में 3, धनबाद में 10, जमशेदपुर में 38, दुमका में 1, गढ़वा में 1, गुमला में 3, देवघर में 1,रामगढ़ में 1, रांची में 56 केस, सिमडेगा में 3 और पश्चिमी सिंघभूम में 4 और खूंटी में 2 एक्टिव केस हैं.

इन जिलों में कोई भी एक्टिव केस नहीं
राज्य में जिन जिलों में अभी भी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, वे जिले हैं लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला और साहिबगंज. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट अभी भी 00% है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन 15133 दिन का हो गया है. झारखंड में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47% है, जबकि रिकवरी रेट 98.49% है.


1.36 लाख लोगों ने ली बुधवार को वैक्सीन

बुधवार तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर वाले 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 की आबादी में से 1 करोड़ 69 लाख 92 हजार 665 (70.43%) ने पहला डोज लिया है. वहीं 85 लाख 81 हजार 257 (35.58%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. बुधवार को कुल 1 लाख 36 हजार 451 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली. जिसमें 43,982 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 92469 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.