रांची: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद सरकार और भी सावधान हो गई है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के कुल 15 नए मरीज पाए गए. जिसमें से सिर्फ रांची जिले में 7 मरीज पाए गए हैं. वहीं मंगलवार को कुल 10 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: झारखंड में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
झारखंड में कोरोना के 15 नए मरीज मिले. जिसमें सबसे अधिक रांची में 7 मरीज मिले हैं. जमशेदपुर में 4 मरीज पाए गए, सिमडेगा में 2 मरीज पाए गए. दुमका और गुमला में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. पूरे झारखंड में एक्टिव मरीजों की बात करें तो लगभग 140 मरीज अभी भी विभिन्न जिलों के अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा मरीज रांची में है और उसके बाद जमशेदपुर में है. रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है. जबकि जमशेदपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 38 है. वहीं कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक झारखंड में कोरोना की वजह से 5141 लोगों की जान गई है.
उधर झारखंड में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्त और सिविल सर्जन को पत्र जारी करते हुए दिशा निर्देश दिया है कि नए वेरिएंट को लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग और सर्विलांस पर बेहतर काम करने की जरूरत है. स्वास्थ सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर के प्रदेश से झारखंड पहुंच रहे हैं, उनके पास 72 घंटे पहले तक की कोविड रिपोर्ट होनी चाहिए या फिर वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा विदेशों से आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट कराना भी अनिवार्य होगा, साथ ही साथ ऐसे यात्रियों की ट्रेवल हिस्ट्री पर भी जिला प्रशासन को निगरानी रखनी होगी.