रांचीः बुधवार 03 नवंबर को फिर एक बार रांची में सबसे ज्यादा 16 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं राज्य में कुल मिलाकर 20 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में अभी कोरोना के 115 एक्टिव केस हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा 16 नए केस रांची में मिले
राज्य में रांची में 16, जमशेदपुर में 02, रामगढ़ में 01 और देवघर में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 03 लाख 48 हजार 808 केस मिल चुके हैं. वहीं बोकारो में 01, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 03, रांची में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 03 लाख 43 हजार 555 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब तक 5138 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
अभी भी राज्य में कोरोना के 115 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0% है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 19229 दिन का है. राज्य में रिकवरी रेट 98.49% है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
30 नवंबर तक 90% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दे देने का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग ने 30 नवंबर तक हर घर दस्तक कैंपेन के तहत 30 नवंबर तक अभी जिले में वैक्सीनेशन के पहले डोज का 90% लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है. राज्य में अभी 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बताया गया है कि राज्य में अभी 34,60,940 डोज कोरोना के वैक्सीन है. जिसमें 27,63,570 डोज कोविशील्ड के डोज हैं और 06 लाख 97 हजार 370 डोज वैक्सीन covaxin के हैं.
दीवाली और छठ पूजा के लिए गाइडलाइन का का पालन कराने का निर्देश सभी डीसी को दिया गया है. जिसके तहत क्रैकर के बिना दीवाली को प्रमोट करने, छठ घाट और पूजा स्थल को हर 06 घंटे पर सेनेटाइज करने, छठ पूजा में घर लौटने वाले हर प्रवासी का RAT और RT PCR टेस्ट जांच सुनिश्चित किया जाए, वैक्सीनेशन के लिए त्योहार को देखते हुए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण स्टाफ बढ़ाये जाने की जरूरत है.