रांचीः झारखंड में मंगलवार 26 अक्टूबर को 39,300 सैंपल की जांच में कोरोना के 18 नए केस मिले हैं. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 667 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. मंगलवार को 23 संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 352 हो गयी है. जबकि 5,135 लोगों की मौत कोरोना से राज्य में हुई है. रांची में अभी सबसे ज्यादा 116 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ेंः Corona Alert! इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, स्वास्थ विभाग में हड़कंप
इन जिलों में 26 अक्टूबर को मिले नए केस
मंगलवार को सबसे ज्यादा 08 नए कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं. जबकि जमशेदपुर में 06 और धनबाद में 04 संक्रमित मिले हैं. वहीं मंगलवार को रांची में 08, बोकारो में 02, देवघर में 01, धनबाद में 05, जमशेदपुर में 04, गढ़वा में 01, जामताड़ा में 02 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
बोकारो में 03, चतरा में 03, धनबाद में 12, जमशेदपुर में 17, गढ़वा में 04, गुमला में 05, हजारीबाग में 03, जामताड़ा में 05, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 01, रामगढ़ में 12, रांची में 116, सरायकेला में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
इन जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं
आइये ! जानें कि किस किस जिले में एक भी संक्रमित नहीं है. देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पलामू, साहिबगंज और सिमडेगा ऐसे जिले हैं, जहां वर्तमान में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है.
कोरोना की सांख्यिकी
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7डेज डबलिंग 8855 दिनों का है. राज्य में covid19 का रिकवरी रेट 98.47% है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.