ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 200 पार, शनिवार को मिले 30 नए संक्रमित - झारखंड में कोरोना टीकाकरण

झारखंड में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण. हर रोज कोरोना के नए मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब दो सौ से ज्यादा हो गई है.

Jharkhand Corona Update
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:17 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के संक्रमण की तेज रफ्तार शनिवार को भी जारी रही. हटिया रेलवे स्टेशन पर 55 की संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी ने शनिवार को 30 नए केस राज्य में मिलने की पुष्टि की जिसमें 27 केस रांची में मिले हैं.

राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 202 हुई

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार 23 अक्टूबर को राज्य में 39,753 सैंपल टेस्ट में कोरोना के 30 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 27 केस रांची में और 03 केस जमशेदपुर में मिले हैं. जबकि इस दौरान रांची में 08 और जमशेदपुर में 03 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए है.

किस जिले में अब कोरोना के कितने एक्टिव केस हैं

राज्य में 30 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 202 हो गयी है. सबसे ज्यादा 129 एक्टिव केस रांची में है. वहीं जमशेदपुर में 20, रामगढ़ में 12, बोकारो में 08, धनबाद में 09 ,गुमला में 05, जामताड़ा में 04, हजारीबाग में 03, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 01, देवघर में 01, चतरा में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 02, सरायकेला में 03 एक्टिव केस हैं.

इन जिलों में अभी नहीं है कोरोना के एक भी एक्टिव केस

राज्य के दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पलामू और सिमडेगा ऐसे 09 जिले हैं, जहां एक भी कोरोना का एक्टिव केस वर्तमान में नहीं है.

घटा 7डेज डबलिंग डे

23 अक्टूबर को बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले मिलने के साथ ही राज्य में जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे घटकर 10438 दिन का रह गया है. वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी 98.48% से घटकर 98.46% हो गया है. अभी भी राज्य में कोरोना का मॉर्टेलिटी रेट 1.47% है.

23 अक्टूबर को 55 केस मिलने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पूर्व में 20-21 अक्टूबर को इतना केस मिला था. जबकि 23 अक्टूबर को 30 नए केस मिले हैं. अब सवाल यह है कि अगर 20 -21अक्टूबर को ही 55 केस मिले थे. तब 20 अक्टूबर के सरकारी डेटा में उस दिन कुल 25 और 21 अक्टूबर को 40 केस मिलने की जानकारी कैसे दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि दो दिन में यह केस मिला था जिसकी जानकारी दी गयी थी.

रांचीः झारखंड में कोरोना के संक्रमण की तेज रफ्तार शनिवार को भी जारी रही. हटिया रेलवे स्टेशन पर 55 की संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी ने शनिवार को 30 नए केस राज्य में मिलने की पुष्टि की जिसमें 27 केस रांची में मिले हैं.

राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 202 हुई

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार 23 अक्टूबर को राज्य में 39,753 सैंपल टेस्ट में कोरोना के 30 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 27 केस रांची में और 03 केस जमशेदपुर में मिले हैं. जबकि इस दौरान रांची में 08 और जमशेदपुर में 03 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए है.

किस जिले में अब कोरोना के कितने एक्टिव केस हैं

राज्य में 30 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 202 हो गयी है. सबसे ज्यादा 129 एक्टिव केस रांची में है. वहीं जमशेदपुर में 20, रामगढ़ में 12, बोकारो में 08, धनबाद में 09 ,गुमला में 05, जामताड़ा में 04, हजारीबाग में 03, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 01, देवघर में 01, चतरा में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 02, सरायकेला में 03 एक्टिव केस हैं.

इन जिलों में अभी नहीं है कोरोना के एक भी एक्टिव केस

राज्य के दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पलामू और सिमडेगा ऐसे 09 जिले हैं, जहां एक भी कोरोना का एक्टिव केस वर्तमान में नहीं है.

घटा 7डेज डबलिंग डे

23 अक्टूबर को बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले मिलने के साथ ही राज्य में जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे घटकर 10438 दिन का रह गया है. वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी 98.48% से घटकर 98.46% हो गया है. अभी भी राज्य में कोरोना का मॉर्टेलिटी रेट 1.47% है.

23 अक्टूबर को 55 केस मिलने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पूर्व में 20-21 अक्टूबर को इतना केस मिला था. जबकि 23 अक्टूबर को 30 नए केस मिले हैं. अब सवाल यह है कि अगर 20 -21अक्टूबर को ही 55 केस मिले थे. तब 20 अक्टूबर के सरकारी डेटा में उस दिन कुल 25 और 21 अक्टूबर को 40 केस मिलने की जानकारी कैसे दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि दो दिन में यह केस मिला था जिसकी जानकारी दी गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.