रांचीः राज्य में रविवार 10 अक्टूबर को 36,539 सैंपल की जांच में 09 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 09 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी भी 108 है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में मिले कोरोना के 9 नए मरीज
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
10 अक्टूबर को हुई 36,539 सैंपल टेस्ट में रांची में 04, रामगढ़ और देवघर में 01-01, जमशेदपुर में 03 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान जमशेदपुर में 04 और रांची में 05 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से एक्टिव केस की संख्या अब भी 108 ही है. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 352 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 43 हजार 109 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 5,135 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
10 अक्टूबर को भले ही 09 नए संक्रमित मिले और 09 ठीक हुए हो पर आंकड़ों की बात करें तो 7डेज डबलिंग डे 21392 दिन से घटकर 21125 दिन का हो गया है. जबकि रिकवरी रेट भी 98.5 है. राज्य में कोरोना से अब तक 5,135 लोगों की मौत हुई है, जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.48% है.
रविवार को राज्य के 1040 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर कुल 77,511 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया. जिसमें 41,956 लोगों ने पहला और 35,555 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 32,068 लोग 18 प्लस के, 7,391 लोग 45 प्लस के और 2,495 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 26,261 लोग 18 प्लस के, 6840 लोग 45 प्लस के और 2226 लोग 60 प्लस के रहे.