रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में 43,547 सैंपल की जांच में कोरोना के सिर्फ 06 नए केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 04 केस रांची में मिले हैं. जबकि जमशेदपुर में सिर्फ 02 केस मिले हैं. राज्य में 14 कोरोना संक्रमितों के ठीक हो जाने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या घट कर 102 रह गयी है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ रहा है जापानी इंसेफेलाइटिस का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
गुरुवार को इन जिलों में कोरोना संक्रमित हुए ठीक
गुरुवार को जिन पांच जिलों में कोरोना संक्रमित ठीक हुए, उसमें जमशेदपुर में 01, रांची में 08, देवघर में 02, लातेहार, धनबाद और बोकारो में एक एक कोरोना संक्रमित ठीक हुए.
राज्य में फिर 7डेज ग्रोथ रेट 00% हुआ
राज्य में अभी भी 7डेज ग्रोथ रेट 0.00% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डेज बढ़कर 18764.26 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.49% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
16 सितंबर को राज्य में 01 लाख 27 हजार 22 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 82,786 लोगों को पहला डोज और 44,256 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 64,485 लोग 18 प्लस के, 14102 लोग 45 प्लस के और 4,151 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने में 31,508 लोग 18 प्लस के, 9,098 लोग 45 प्लस के और 3,025 लोग 60 प्लस के रहे.