ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में मिले 27 नए मरीज

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. वहीं गुरुवार को वैक्सीनेशन के रफ्तार में भी कमी आई है.

Jharkhand Corona Updates
गुरुवार को झारखंड में मिले 27 नए मरीज
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 6:58 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. पिछले चार दिन के एक्टिव केस के बढ़ते आंकड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं. 09 सितंबर को राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार और कम होकर 79,739 रही.

ये भी पढ़ेंः इनकम टैक्स रिटर्न : 31 दिसंबर तक बढ़ी समय सीमा

09 सितंबर को नए केस का 67% रांची में मिला

09 सितंबर को राज्य में 49,950 सैंपल जांच में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 12 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 से बढ़कर 154 हो गयी है. वैक्सीनेशन की सितंबर महीने में तेज रफ्तार 9 सितंबर को पिछले 07 दिनों की अपेक्षा बेहद धीमी रही और 190 सेशन साइट पर सिर्फ 79,739 लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना संक्रमण
09 सितंबर को इन जिलों में मिले नए संक्रमित

राज्य में गुरुवार को 24 में से 20 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. वहीं गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 18 नए मामले रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 02, देवघर में 03 और धनबाद में 04 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 09 सितंबर को जिन 12 लोगों ने कोरोना को मात दी उसमें रांची के 06, पूर्वी सिंहभूम के 02, धनबाद के 01 और पश्चिमी सिंहभूम के 03 मरीज रहे.

Jharkhand Corona Updates
9 सितंबर के आंकड़े
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की बढ़ती संख्या

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 22 अगस्त को पहली बार 00% पर गया था. वह फिर 08 सितंबर को 0.01% हो गया. वहीं 7 डेज डबलिंग जो 01 सितंबर को 16877.5 दिन का था वह अब घटकर 11643.75 दिन का रह गया है. राज्य में रिकवरी रेट 98.48% है वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. इसके साथ-साथ चिंता की एक बात और है वह है एक्टिव केस की पिछले 04 दिनों से लगातार बढ़ती संख्या.

देखिये! कैसे हर दिन बढ़ रहे हैं एक्टिव केस

06 सितंबर- 126 एक्टिव केस
07 सितंबर- 129 एक्टिव केस
08 सितंबर- 139 एक्टिव केस
09 सितंबर- 154 एक्टिव केस

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में वैक्सीनेशन
राज्य में 09 सितंबर को 79 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन09 सितंबर को राज्य के 1090 सेशन साइट पर 79 हजार 739 लोगों को टीका दिया गया. 09 सितंबर को 57 हजार 539 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज जबकि 22 हजार 200 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 43,349 लोग 18 प्लस के, 10,635 लोग 45 प्लस के और 3,497 लोग 60 प्लस के थे, इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 15,287 लोग 18 प्लस के, 4,857 लोग 45 प्लस के और 1,647 लोग 60 प्लस के रहे.

रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. पिछले चार दिन के एक्टिव केस के बढ़ते आंकड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं. 09 सितंबर को राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार और कम होकर 79,739 रही.

ये भी पढ़ेंः इनकम टैक्स रिटर्न : 31 दिसंबर तक बढ़ी समय सीमा

09 सितंबर को नए केस का 67% रांची में मिला

09 सितंबर को राज्य में 49,950 सैंपल जांच में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 12 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 से बढ़कर 154 हो गयी है. वैक्सीनेशन की सितंबर महीने में तेज रफ्तार 9 सितंबर को पिछले 07 दिनों की अपेक्षा बेहद धीमी रही और 190 सेशन साइट पर सिर्फ 79,739 लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना संक्रमण
09 सितंबर को इन जिलों में मिले नए संक्रमित

राज्य में गुरुवार को 24 में से 20 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. वहीं गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 18 नए मामले रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 02, देवघर में 03 और धनबाद में 04 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 09 सितंबर को जिन 12 लोगों ने कोरोना को मात दी उसमें रांची के 06, पूर्वी सिंहभूम के 02, धनबाद के 01 और पश्चिमी सिंहभूम के 03 मरीज रहे.

Jharkhand Corona Updates
9 सितंबर के आंकड़े
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की बढ़ती संख्या

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 22 अगस्त को पहली बार 00% पर गया था. वह फिर 08 सितंबर को 0.01% हो गया. वहीं 7 डेज डबलिंग जो 01 सितंबर को 16877.5 दिन का था वह अब घटकर 11643.75 दिन का रह गया है. राज्य में रिकवरी रेट 98.48% है वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. इसके साथ-साथ चिंता की एक बात और है वह है एक्टिव केस की पिछले 04 दिनों से लगातार बढ़ती संख्या.

देखिये! कैसे हर दिन बढ़ रहे हैं एक्टिव केस

06 सितंबर- 126 एक्टिव केस
07 सितंबर- 129 एक्टिव केस
08 सितंबर- 139 एक्टिव केस
09 सितंबर- 154 एक्टिव केस

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में वैक्सीनेशन
राज्य में 09 सितंबर को 79 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन09 सितंबर को राज्य के 1090 सेशन साइट पर 79 हजार 739 लोगों को टीका दिया गया. 09 सितंबर को 57 हजार 539 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज जबकि 22 हजार 200 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 43,349 लोग 18 प्लस के, 10,635 लोग 45 प्लस के और 3,497 लोग 60 प्लस के थे, इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 15,287 लोग 18 प्लस के, 4,857 लोग 45 प्लस के और 1,647 लोग 60 प्लस के रहे.
Last Updated : Sep 10, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.