रांचीः झारखंड में सोमवार यानि 16 अगस्त को 40 हजार 217 संदिग्धों के सैंपल टेस्ट में 35 नए केस मिले हैं. वहीं सबसे ज्यादा 11-11 केस जामताड़ा और रांची में मिला है. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 236 है. सोमवार को 01 लाख 38 हजार 121 लोगों को टीका दिया गया.
रांची में लगातार मिल रहा है सबसे ज्यादा नया केस
झारखंड की राजधानी रांची में लगातार कई दिनों से सबसे अधिक संख्या में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. राज्य में सोमवार को भी सबसे ज्यादा केस रांची और जामताड़ा में मिले हैं. जहां 11-11 केस मिले हैं. देवघर, गुमला और पलामू जिले में 01-01 केस, साहिबगंज में 02 केस, लोहरदगा और धनबाद में 03-03 केस मिले हैं. राज्य के 15 जिले बोकारो, चतरा, दुमका, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 15 जिले रहे जहां कोई नया केस नहीं मिला.
झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 9367.92 दिन का है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.45% है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
सोमवार को राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के 1,494 सेशन बनाये गए थे, जहां 01 लाख 05 हजार 749 लोगों ने पहला डोज और 32,372 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 81,859 लोग 18 प्लस के, 19,131 लोग 45 प्लस के और 4,737 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं 2nd डोज लेने वालों में 18,904 लोग 18 प्लस के, 9,237 लोग 45 प्लस के और 3,523 लोग 60 प्लस के रहे. राज्य में सोमवार को कुल 01 लाख 38 हजार 121 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.