रांचीः 09 अगस्त को कोरोना के 52,985 लोगों के सैंपल की जांच में 14 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक 03 लाख 47 हजार 406 संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं 23 लोगों ने इस दौरान कोरोना पर जीत हासिल की. कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 42 हजार 74 हो गयी है. राज्य में कोरोना के अभी भी 202 एक्टिव केस हैं. जबकि 5130 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के केवल 14 नए केस
सोमवार को मिले 14 नए केस
राज्य के 17 जिलों में जहां कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला है, वहीं सबसे ज्यादा 05 केस रांची में मिले. बोकारो, देवघर और रामगढ़ में 02-02 नए केस मिले हैं. धनबाद, खूंटी और साहिबगंज में 01-01 केस मिला है. 09 अगस्त को चतरा, दुमका, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगाऔर पश्चिमी सिंहभूम में कोई केस नहीं मिला है .
![Jharkhand Corona Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12725871_t3.jpg)
इन जिलों के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए
09 अगस्त को जिन 23 लोगों ने कोरोना को मात दी, उनमें सबसे ज्यादा 06 मरीज रांची के रहे. बोकारो, कोडरमा के 03, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, साहिबगंज के 02-02 संक्रमित ठीक हुए. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10532.73 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.46 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
![Jharkhand Corona Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12725871_t5.jpg)
राज्य में 1,143 वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 84 हजार 495 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 64,529 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज जबकि 19966 लोगों ने 2nd डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 50,365 लोग 18 प्लस के, 11,209 लोग 45 प्लस के और 2,935 लोग 60 प्लस के थे. जबकि सेकंड डोज लेने वालों में 9,977 लोग 18 प्लस के, 7,096 लोग 45 प्लस के और 2,337 लोग 60 प्लस के थे.
![Jharkhand Corona Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12725871_t4.jpg)