रांचीः झारखंड में 26 जुलाई को हुए 54,215 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 45 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. सोमवार को 13 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 246 रह गयी है. सोमवार को राज्य में कुल 01 लाख 40 हजार 385 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री- मेरी इतनी औकात नहीं
इन 13 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, दुमका, जमशेदपुर, गोड्डा, गिरिडीह, हज़ारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, पाकुड़, सरायकेला, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम में कोई नया केस नहीं मिला है. सोमवार को जहां 13 जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला. वहीं बोकारो में 09, सिमडेगा में 07, कोडरमा में 06 नए केस मिले हैं. लातेहार और रामगढ में 03-03 नए केस मिले हैं.
बोकारो में सबसे ज्यादा 12 लोग हुए कोरोना मुक्त
सोमवार को सबसे ज्यादा 12 कोरोना संक्रमित बोकारो में ठीक हुए. वहीं रांची में 06, जमशेदपुर में 05 और रामगढ़ में 04 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. जबकि 7डे डबलिंग डे बढ़कर 8210.12 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
झारखंड में लगातार दो दिन (24 और 25 जुलाई) डेढ़-डेढ़ लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण के बाद सोमवार को टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. कुल 01 लाख 40 हजार 385 लोगों ने वैक्सीन ली. 24 जुलाई को जहां 1,55,927 लोगों का टीकाकरण हुआ था तो 25 जुलाई को 1,52,022 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया था. 26 जुलाई को 1,09,085 लोगों को पहला डोज और 31,300 लोगों को 2nd डोज दिया गया.
राज्य में आज पहला डोज लेने वाले 1,09,085 लोगों में 86,207 लोग 18 प्लस के, 17,870 लोग 45 प्लस के और 4,857 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन का 2nd डोज लेने वाले 31,300 लोगों में 5,712 लोग 18 प्लस के, 16,823 लोग 45 प्लस और 7,430 लोग 60 प्लस उम्र समूह के थे. राज्य में अब तक कुल 90 लाख 11 हजार 751 लोगों को टीका लगा है. जिसमें 73 लाख 41 हजार 784 लोगों को पहला डोज और 16 लाख 70 हजार 567 लोगों को 2nd डोज लगा है.