रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के कुल 155 नए मरीज पाए गए. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रांची में मिले. वहीं राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 608 हो गई है. मंगलवार को 24 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या झारखंड में ओमीक्रोन दस्तक दे चुका है? कई फ्रंट पर क्यों पीछे है झारखंड, मंत्री बन्ना से एक्सक्लूसिव बातचीत
स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्याद कोरोना संक्रमित मरीज रांची में मिले. रांची मे 53 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं बोकारो में 8 मरीज, चतरा और देवघर में 4-4 मरीज, धनबाद में 20 मरीज, दुमका में 5 मरीज, पूर्वी सिंहभूम में 14 मरीज, हजारीबाग में 12 मरीज, कोडरमा में 23 मरीज, पश्चिमी सिंहभूम और गिरिडीह में 3-3 मरीज, पलामू में 2 मरीज के साथ साथ गुमला, जामताड़ा, खूंटी और सरायकेला में एक-एक नए मरीज की पुष्टि हुई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिलहाल 608 है. मंगलवार को 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में रांची और कोडरमा दो ऐसे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा है. रांची में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है. जबकि कोडरमा में एक्टिव मरीजों की संख्या 203 हो गई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग और मास्क के उपयोग को लेकर बार-बार सचेत किया जा रहा है. वही ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की बात करें तो रिम्स में एक हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं. वहीं झारखंड में निरीक्षण कर रही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे रही है. मंगलवार को केंद्रीय टीम ने कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के नियंत्रण को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.