रांची: राज्य में 30 अक्टूबर को 39 हजार 937 सैंपलों की जांच हुई. इसमें 18 नए संक्रमण के मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. संक्रमण के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो राज्य में अब तक 3 लाख 48 हजार 754 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत
5 कोरोना मरीज हुए ठीक
30 अक्टूबर को जारी आकंड़ों के मुताबिक शनिवार को 5 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 510 हो गई है. जबकि 5 हजार 138 लोगों की इससे अब तक मौत हो चुकी है.
रांची में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
30 अक्टूबर को बोकारो में 01,धनबाद में 02,पूर्वी सिंहभूम में 05,रांची में 09 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि इसी दौरान धनबाद में 01,जमशेदपुर में 03 और रांची में एक संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
30 अक्टूबर को 18 नए केस मिलने साथ 05 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हुए. इसके साथ ही बोकारो में 05, चतरा में 03, देवघर मे 01, धनबाद में 12, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 24, गढ़वा में 01, गुमला में 05, हजारीबाग में 03, जामताड़ा में 04, पाकुड़ में 01, रामगढ़ में 12, रांची में 28, सरायकेला में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 एक्टिव केस रह गए हैं.
इन जिलों में कोई केस नहीं
राज्य के नौ जिलों सिमडेगा, साहिबगंज, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, खूंटी, गोड्डा और गिरिडीह में अब एक भी एक्टिव केस नहीं शेष है.
रिकवरी रेट में मामूली गिरावट
कोरोना के 18 नए केस मिलने और 05 संक्रमित के ठीक होने की वजह से रिकवरी रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह 98.5 % से घटकर 98.49% हो गई है. राज्य में 7 डेज डबलिंग 13325 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% पर स्थिर है.
कितने लोगों को लगी वैक्सीन
झारखंड में वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 01 करोड़ 49 लाख 42 हजार 439 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं जो लक्ष्य का 62 फीसदी है. इसी तरह 55 लाख 30 हजार 866 लोगों ने सेकंड डोज ली है जो अपने लक्ष्य का सिर्फ 23 फीसदी है. अभी तक राज्य में 01 करोड़ 76 लाख 47 हजार 40 लोगों ने कोविशिल्ड की, 28 लाख 17 हजार 793 लोगों ने कोवैक्सीन की डोज ली है. वहीं केवल 8472 लोगों ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई है.