रांची: राजधानी में शुक्रवार (22 अक्टूबर) को एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. यहां काफी दिनों के बाद एक दिन में 26 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 183 हो गई है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन के बाद चली गयी 12 लोगों की आंखों की रोशनी! परिजनों का अस्पताल में हंगामा
36 सैंपल में मिला कोरोना संक्रमण
राज्य में 22 अक्टूबर को हुए 40 हजार 740 सैंपलों के टेस्ट में 36 में कोरोना संक्रमण मिला. जिसमें सबसे ज्यादा रांची में 26, जमशेदुपर में 06, पश्चिमी सिंहभूम में 02, बोकारो में 01 और धनबाद में 01 नया केस मिला है.
राजधानी में 110 एक्टिव केस
26 नए केस मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 183 पर पहुंच गई है. जिसमें सबसे ज्यादा रांची में ही 110 एक्टिव केस हैं. इसके अलावे जमशेदपुर में 20, रामगढ़ में 12, बोकारो में 08 और धनबाद में 09 एक्टिव केस मिले हैं.
19 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
राज्य में जहां 36 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, वहीं 19 ऐसे मरीज भी रहे जिन्होंने कोरोना को मात दिया. राज्य में बोकारो में 01, जमशेदपुर में 03, गढ़वा में 01, गोड्डा में 01, रांची में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
7 डेज डबलिंग दर और कम
राज्य में कोरोना के पिछले कुछ दिनों से अधिक संख्या में संक्रमित मिलने से 7 डेज डबलिंग दर 15232 दिन से घटकर 12164 दिन का रह गई है. वहीं 7डेज ग्रोथ रेट भी 00.01% हो गई है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 98.47% है, वहीं मोर्टेलिटी 1.47% है.