ETV Bharat / city

कमांड में कोरोना: 09 जिलों में नहीं मिले एक भी नए कोविड पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 1867

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:42 AM IST

झारखंड में कोरोना अब कंट्रोल में है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. शनिवार को 9 जिलों में कोई भी कोरोना का मामला सामने नही आया. अच्छी बात ये भी रही कि शनिवार को राज्य में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई.

corona update of jharkhand
corona update of jharkhand

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब और कम हो रही है. 12 फरवरी को राज्य के 9 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. शनिवार को झारखंड के 15 जिलों में कुल मिलाकर 180 नए केस मिले हैं. वहीं 281 कोरोना मुक्त हुए हैं, एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटकर 1867 हो गयी हैं. राज्य में 12 फरवरी को 51251 सैंपल की जांच में 180 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 281 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. झारखंड में शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. झारखंड में कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 5314 है.



राज्य के 15 जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में शनिवार 12 फरवरी को 24 में से 15 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. चतरा, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज और सरायकेला ऐसे 09 जिले हैं जहां कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. 12 फरवरी 2022 को सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 64 नए कोरोना केस मिले हैं, रांची में 47 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें: धनबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों से बदसलूकी, कोरोना जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ पर आरोप


12 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बोकारो में 14, चतरा 00, देवघर में 02, धनबाद में 03, दुमका में 05, जमशेदपुर में 64, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 00, गुमला में 00, हजारीबाग में 00, जामताड़ा में 01, खूंटी में 05, कोडरमा में 09, लातेहार में 00, लोहरदगा में 00, पाकुड में 02, पलामू में 8, रामगढ़ में 02, रांची 47, साहिबगंज 00, सरायकेला खरसावां 00, सिमडेगा 03 और पश्चिमी सिंहभूम 13 नए कोरोना संक्रमित के मिले हैं.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: एक समय में झारखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा था.लेकिन अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है. यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.05% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 1390.26 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.34% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब और कम हो रही है. 12 फरवरी को राज्य के 9 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. शनिवार को झारखंड के 15 जिलों में कुल मिलाकर 180 नए केस मिले हैं. वहीं 281 कोरोना मुक्त हुए हैं, एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटकर 1867 हो गयी हैं. राज्य में 12 फरवरी को 51251 सैंपल की जांच में 180 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 281 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. झारखंड में शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. झारखंड में कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 5314 है.



राज्य के 15 जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में शनिवार 12 फरवरी को 24 में से 15 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. चतरा, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज और सरायकेला ऐसे 09 जिले हैं जहां कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. 12 फरवरी 2022 को सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 64 नए कोरोना केस मिले हैं, रांची में 47 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें: धनबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों से बदसलूकी, कोरोना जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ पर आरोप


12 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बोकारो में 14, चतरा 00, देवघर में 02, धनबाद में 03, दुमका में 05, जमशेदपुर में 64, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 00, गुमला में 00, हजारीबाग में 00, जामताड़ा में 01, खूंटी में 05, कोडरमा में 09, लातेहार में 00, लोहरदगा में 00, पाकुड में 02, पलामू में 8, रामगढ़ में 02, रांची 47, साहिबगंज 00, सरायकेला खरसावां 00, सिमडेगा 03 और पश्चिमी सिंहभूम 13 नए कोरोना संक्रमित के मिले हैं.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: एक समय में झारखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा था.लेकिन अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है. यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.05% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 1390.26 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.34% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.