ETV Bharat / city

झारखंड में मंगलवार को पाए गए कोरोना के 55 नए मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कुल 55 नए मरीज मिले. मंगलवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 17 मरीज मिले हैं. वहीं 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 6:59 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता दिख रहा है. राज्य में फिलहाल मात्र 609 एक्टिव मरीज हैं. वहीं मंगलवार की बात करें तो राज्य में कुल 55 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 108 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Covaxin Vs Covishield: झारखंड में को-वैक्सीन लोगों की पहली पसंद, उपलब्ध नहीं होने के कारण ले रहे कोविशील्ड

मंगलवार को बोकारो में छह मरीज़, देवघर, गुमला और धनबाद में दो-दो मरीज, जामताड़ा, लातेहार और रांची जिले में पांच-पांच मरीज, साहिबगंज में 4, रामगढ़ में तीन और सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 17 मरीज पाए गए हैं. चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला और चाईबासा में मंगलवार को एक भी नए मरीज नहीं पाए गए.

corona-update-in-jharkhand
6 जुलाई के आंकड़े
मरीजों की घटती संख्या के बीच झारखंड में ठीक होने वाले मरीजों का भी प्रतिशत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 98.36% है. अब तक राज्य में 3,40,365 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में टीकाकरण की बात करें तो राज्य में अब तक लगभग 62 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया है, तो वहीं लगभग 12 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज मिला है. मंगलवार को कुल 98हजार 878 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जिसमें 80हजार 899 लोग 18 प्लस के हैं. वहीं 41330 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.
corona-update-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02 फीसदी है, जबकि देश में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01 फीसदी है. देश में जहां 7 डेज डबलिंग रेट 710.58 है वहीं झारखंड में 7डेज डबलिंग रेट 3920.44 है. वहीं झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.47 है. राज्य में फिलहाल 3,11,890 कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है वहीं 18,833 कोवैक्सीन उपलब्ध है.

रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता दिख रहा है. राज्य में फिलहाल मात्र 609 एक्टिव मरीज हैं. वहीं मंगलवार की बात करें तो राज्य में कुल 55 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 108 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Covaxin Vs Covishield: झारखंड में को-वैक्सीन लोगों की पहली पसंद, उपलब्ध नहीं होने के कारण ले रहे कोविशील्ड

मंगलवार को बोकारो में छह मरीज़, देवघर, गुमला और धनबाद में दो-दो मरीज, जामताड़ा, लातेहार और रांची जिले में पांच-पांच मरीज, साहिबगंज में 4, रामगढ़ में तीन और सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 17 मरीज पाए गए हैं. चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला और चाईबासा में मंगलवार को एक भी नए मरीज नहीं पाए गए.

corona-update-in-jharkhand
6 जुलाई के आंकड़े
मरीजों की घटती संख्या के बीच झारखंड में ठीक होने वाले मरीजों का भी प्रतिशत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 98.36% है. अब तक राज्य में 3,40,365 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में टीकाकरण की बात करें तो राज्य में अब तक लगभग 62 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया है, तो वहीं लगभग 12 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज मिला है. मंगलवार को कुल 98हजार 878 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जिसमें 80हजार 899 लोग 18 प्लस के हैं. वहीं 41330 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.
corona-update-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02 फीसदी है, जबकि देश में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01 फीसदी है. देश में जहां 7 डेज डबलिंग रेट 710.58 है वहीं झारखंड में 7डेज डबलिंग रेट 3920.44 है. वहीं झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.47 है. राज्य में फिलहाल 3,11,890 कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है वहीं 18,833 कोवैक्सीन उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.