रांचीः राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है. बुधवार को करीब 977 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 2403 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इधर, जानकारी के मुताबिक कुल 40,37,535 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.11 लाख नए मामले, 3,847 मौत
18+ वाले 16288 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में 20 हजार 821 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जिसमें 16,288 लोग 18 से 44 वर्ष वाले हैं. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 3,412, हेल्थ केअर वर्कर 57 और फ्रंटलाइन वर्कर 724 ने पहला डोज लिया. बारिश होने से दो दिन पहले तक राज्य में प्रत्येक दिन औसतन 37 हजार 18+ वाले वैक्सीन ले रहे थे, जो बुधवार को घटकर 16,288 रह गया. हालांकि, राज्य में अब तक 33 लाख 57 हजार 770 लोगों ने पहला डोज ले लिया है.
सेकंड डोज लेने वालों में भी कमी
26 मई को वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने वाले काफी कम लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे. 2,289 लोग ही टीकाकरण केंद्र पहुंचे, जिसमें 43 हेल्थ केअर वर्कर, 222 फ्रंटलाइन वर्कर और 2024 लोग 45 साल से ऊपर वाले थे. अब तक 6 लाख 90 हजार 256 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.
कोरोना मरीजों की संख्या घटी
राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. राज्य में कोविड अस्पतालों में बिना ऑक्सीजन वाले 90 प्रतिशत, ऑक्सीजन युक्त बेड 55 प्रतिशत और आईसीयू के 54 प्रतिशत बेड खाली हैं. वहीं, पांच जिलों में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 31 मई तक एकत्रित किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है. इन पांच जिलों में सबसे अधिक मौत हुई है, जिसमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और हजारीबाग शामिल हैं.
तीसरी लहर की तैयारी
राज्य में संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू हो गयी है. नोडल अधिकारी शांतनु अग्रहरि ने बताया कि रिम्स में ही 149 बेड को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद निजी अस्पतालों को अपनी कुल सीट का 70 प्रतिशत की जगह अब 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है.