ETV Bharat / city

26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से नाराज - Corona test workers will go on strike

झारखंड में विभिन्न स्थानों पर कोरोना टेस्ट कर रहे कर्मचारियों ने 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस घोषणा ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है.

health department employees will strike
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी करेंगे हड़ताल
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:13 AM IST

रांची: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारियों ने 26 अक्टूबर से हड़ताल का ऐलान किया है. कर्मचारियों के इस ऐलान के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, रविवार को मिले 35 नए मरीज

काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन

रांची रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्टिंग कर रहे कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विभाग को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों के मुताबिक कोरोना काल में काम करने के बावजूद उन्हें उनका वेतन कई महीनों से नहीं दिया गया है. टेस्टिंग सेंटर पर काम कर रहे मोहम्मद शाहिद अंसारी की माने तो उन्होंने जुलाई से काम शुरू किया था लेकिन अब तक सिर्फ एक महीने का वेतन दिया गया है.

देखें वीडियो

पैसा नहीं तो काम नहीं

कोविड टेस्टिंग बूथ पर मौजूद उज्जवल तिग्गा ने कहा कि यदि हम लोगों को पैसे का भुगतान नहीं होता है तो मजबूरन काम बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि बिना नियुक्ति पत्र के काम करवाया जा रहा है. वहीं वर्षा सिन्हा ने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए 12 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. कर्ज लेकर घर चलाना मजबूरी बन गई है.

दूसरी लहर के दौरान हुई थी भर्ती

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, तब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जाने लगा. इसी के तहत कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने सिविल सर्जन को कोविड टेस्टिंग टीम बनाने का निर्देश दिया था. जिसके अंतर्गत लगभग 350 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. ये कर्मचारी ही रांची रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हटिया रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर कोविड टेस्ट कर रहे थे. लेकिन वेतन नहीं मिलने के बाद इन्होंने हड़ताल जाने का ऐलान किया है.

रांची: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारियों ने 26 अक्टूबर से हड़ताल का ऐलान किया है. कर्मचारियों के इस ऐलान के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, रविवार को मिले 35 नए मरीज

काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन

रांची रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्टिंग कर रहे कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विभाग को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों के मुताबिक कोरोना काल में काम करने के बावजूद उन्हें उनका वेतन कई महीनों से नहीं दिया गया है. टेस्टिंग सेंटर पर काम कर रहे मोहम्मद शाहिद अंसारी की माने तो उन्होंने जुलाई से काम शुरू किया था लेकिन अब तक सिर्फ एक महीने का वेतन दिया गया है.

देखें वीडियो

पैसा नहीं तो काम नहीं

कोविड टेस्टिंग बूथ पर मौजूद उज्जवल तिग्गा ने कहा कि यदि हम लोगों को पैसे का भुगतान नहीं होता है तो मजबूरन काम बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि बिना नियुक्ति पत्र के काम करवाया जा रहा है. वहीं वर्षा सिन्हा ने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए 12 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. कर्ज लेकर घर चलाना मजबूरी बन गई है.

दूसरी लहर के दौरान हुई थी भर्ती

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, तब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जाने लगा. इसी के तहत कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने सिविल सर्जन को कोविड टेस्टिंग टीम बनाने का निर्देश दिया था. जिसके अंतर्गत लगभग 350 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. ये कर्मचारी ही रांची रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हटिया रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर कोविड टेस्ट कर रहे थे. लेकिन वेतन नहीं मिलने के बाद इन्होंने हड़ताल जाने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.