रांचीः ईटीवी भारत ने राजधानी रांची के एटीएम में कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी किए गए गाइडलाइन के तहत क्या कुछ ऐहतिहात कदम उठाए जा रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से किस तरीके से इन एटीएम को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसकी पड़ताल की है, लेकिन हमारी पड़ताल में यह बात सामने आई है कि राजधानी के एटीएम से संबंधित बैंक प्रबंधक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोई भी एटीएम सुरक्षित नहीं है. किसी भी एटीएम को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही एटीएम केबिन के अंदर सेनेटाइजर की व्यवस्था है.
एटीएम में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के ऐसे ही कई एटीएम का पड़ताल किया है और यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई में जो दावे संबंधित एटीएम से जुड़े बैंक प्रबंधकों ने की है वह सही है, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में तमाम दावे फेल नजर आएं. एटीएम यूजर भी कहते हैं कि इस ओर बैंक प्रबंधकों का बिल्कुल ध्यान नहीं है. कहीं भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में एटीएम आना पड़ता है. कहा गया था कि तमाम एटीएम के अंदर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी, लेकिन वह भी नहीं है. वह तो छोड़िए कहीं भी हमें गार्ड भी नजर नहीं आया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भगवान भरोसे आम लोगों को छोड़ दिया गया है.
ये भी पढे़ं- झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761
एटीएम से रुपए की निकासी करना खतरनाक
हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से भी अब लेनदेन हो रहा है. ऐसे में जो स्थिति शहर के एटीएम में देखी जा रही है. इससे अब आम लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि एटीएम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. आए दिन सैकड़ों लोग रुपए की निकासी करने एटीएम पहुंच रहे हैं, लेकिन न तो एटीएम को सेनेटाइज किया जा रहा है और न ही एटीएम केबिन में हाथ सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर की ही व्यवस्था है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी लापरवाही इन एटीएम में बरती जा रही है.