रांची: राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों के बढ़ने की संख्या में गति देखी जा रही है. तो दूसरी ओर राज्यवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
झारखंड का रिकवरी रेट 82.34%
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि झारखंड का रिकवरी रेट 82.34% हो चुका है, जबकि पूरे देश का रिकवरी रेट 81.60% है. बुधवार की बात करें तो झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,350 देखी गई है. तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इससे कहीं अधिक है, जो कि 1,386 तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें- अवैध कोल डिपो पर छापा, भारी मात्रा में कोयला बरामद
अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 76,438
राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 76,438 हो चुकी है तो वहीं अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62,945 के आंकड़े को छू चुकी है, जो कि निश्चित रूप से झारखंडवासियों और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है.
3,500 से अधिक संक्रमित रांची में इलाजरत
रांची जिले की बात करें तो रांची जिले में बुधवार को सबसे अधिक 362 मरीज पाए गए. वहीं अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16,936 है. लेकिन रांची जिले में कोरोना से जंग जीतकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,210 के आंकड़े को छू चुकी है. उसके बावजूद भी 3,500 से अधिक संक्रमित मरीज अभी भी रांची में इलाजरत हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 की 7 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर जांच, 670 लोगों का सैंपल कलेक्ट, 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वस्थ भी हो रहे मरीज
झारखंड की रिकवरी रेट को देखने के बाद यह जरूर कहा जा सकता है कि अगर संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी उतनी ही गति से बढ़ोतरी देखी जा रही है.