रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आई है. रिकवरी रेट के मामले में झारखंड की स्थिति राष्ट्रीय औसत से भी अच्छी हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का रिकवरी रेट 77.70% है. जबकि झारखंड में रिकवरी रेट 77.72% हो गया है.
टेस्ट की संख्या में भी काफी इजाफा
यही नहीं झारखंड में टेस्ट की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. अब तक 15,38,529 सैंपल कलेक्ट हुए हैं, इनमें से 14,72,555 की जांच हो चुकी है. झारखंड में अब तक 51,000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या 14,138 है.
ये भी पढ़ें- 18 सितंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा
चिंता का विषय
हालांकि, रांची और जमशेदपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है.