रांची: कोरोना के संकट में स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की मदद करता नजर आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर रिम्स प्रबंधन की लापरवाही भी देखने को मिली है.
पीपीई किट पहन घंटों इंतजार करते रहे स्वास्थ्य कर्मी
दरअसल, रिम्स में मेडिका अस्पताल से आए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की बॉडी घंटों तक रिम्स परिसर में पड़ा रहा. उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. बरकट्ठा के 67 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मेडिका में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को ले जाने में कई तरह की परेशानियां आ रही थीं.
रिम्स प्रबंधन की लापरवाही
काफी मशक्कत के बाद पॉजिटिव मरीज के शव को मेडिका ने एंबुलेंस से रिम्स भेज दिया, जहां पर रिम्स प्रबंधन की लापरवाही की वजह से पॉजिटिव मरीज का शव घंटों तक पड़ा रहा और उसे देखने वाला कोई नहीं था.
बॉडी को लेकर घंटों तक इंतजार कर रहे पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों का हाल बेहाल था, लेकिन न तो रिम्स प्रबंधन की इस पर गंभीर दिखा और न ही जिला प्रशासन इसको लेकर सजग दिखा.
ये भी पढ़ें- टूट जाएगी बाबा धाम की युगों पुरानी परंपरा, इस साल नहीं लगेगा देवघर में सावन मेला
बाद में काफी देर के बाद जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के शव को एहतियात और सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार के लिए भेजा.