ETV Bharat / city

रांचीः कोरोना मरीजों को नहीं मिलेगा होम आइसोलेशन, डीसी ने दिए ये निर्देश

रांची में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीसी छवि रंजन ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कॉल सेंटर की कार्यशैली में सुधार, आईडीएसपी सेल और कॉल सेंटर सेल के डेटाशीट का मिलान करवाने और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए एक अलग टीम का गठन करने का निर्देश दिया.

dc held meeting in ranchi
dc held meeting in ranchi
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:23 PM IST

रांची: कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में एम्बुलेंस सेल, आईडीएसपी और 1950 कॉल सेंटर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कॉल सेंटर की कार्य शैली में सुधार, आईडीएसपी सेल और कॉल सेंटर सेल के डेटाशीट का मिलान करवाने और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए एक अलग टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है.


उपायुक्त ने आईडीएसपी सेल और कॉल सेंटर सेल से विभिन्न डेटा की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी सेल को आपस में समन्वय स्थापित कर आपस में डेटा का मिलान करने का निर्देश दिया है. साथ ही एम्बुलेंस सेल को 24*7 कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा है कि आईडीएसपी सेल की ओर से जितने लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी दी जाती है. उन्हें 24 घंटे के अंदर अस्पताल और कोविड केयर सेंटर पहुंचाना सुनिश्चित करें. इसके लिए एम्बुलेंस सिस्टम को 24 घंटे कार्यरत रखना हो तो रखें और इसे सुनिश्चित करें.

वहीं होम आइसोलेशन के मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए यह कहा है कि कॉल सेंटर के कॉलर को यह बात साफ कर दें कि किसी भी कीमत पर वो अपने स्तर से किसी को होम आइसोलेशन का ऑप्शन नहीं देंगे. साथ ही अगर कोई संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन की रिक्वेस्ट करे, तो उन्हें संबंधित इंसिडेंट कमांडर से संपर्क करने को कहें.

इसे भी पढे़ं:- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप

हर हाल में ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों को जरूरत के मुताबिक कोविड केयर सेंटर या कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल करवाने का लक्ष्य रखना है. साथ ही एडीएम लॉ एंड आर्डर लोकेश मिश्रा और एसडीएम बुंडू उत्कर्ष गुप्ता को होम आसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए एक अलग टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही कॉल सेंटर सेल को कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो, तो और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें और सभी कॉलर्स की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, जो प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

रांची: कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में एम्बुलेंस सेल, आईडीएसपी और 1950 कॉल सेंटर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कॉल सेंटर की कार्य शैली में सुधार, आईडीएसपी सेल और कॉल सेंटर सेल के डेटाशीट का मिलान करवाने और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए एक अलग टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है.


उपायुक्त ने आईडीएसपी सेल और कॉल सेंटर सेल से विभिन्न डेटा की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी सेल को आपस में समन्वय स्थापित कर आपस में डेटा का मिलान करने का निर्देश दिया है. साथ ही एम्बुलेंस सेल को 24*7 कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा है कि आईडीएसपी सेल की ओर से जितने लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी दी जाती है. उन्हें 24 घंटे के अंदर अस्पताल और कोविड केयर सेंटर पहुंचाना सुनिश्चित करें. इसके लिए एम्बुलेंस सिस्टम को 24 घंटे कार्यरत रखना हो तो रखें और इसे सुनिश्चित करें.

वहीं होम आइसोलेशन के मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए यह कहा है कि कॉल सेंटर के कॉलर को यह बात साफ कर दें कि किसी भी कीमत पर वो अपने स्तर से किसी को होम आइसोलेशन का ऑप्शन नहीं देंगे. साथ ही अगर कोई संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन की रिक्वेस्ट करे, तो उन्हें संबंधित इंसिडेंट कमांडर से संपर्क करने को कहें.

इसे भी पढे़ं:- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप

हर हाल में ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों को जरूरत के मुताबिक कोविड केयर सेंटर या कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल करवाने का लक्ष्य रखना है. साथ ही एडीएम लॉ एंड आर्डर लोकेश मिश्रा और एसडीएम बुंडू उत्कर्ष गुप्ता को होम आसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए एक अलग टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही कॉल सेंटर सेल को कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो, तो और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें और सभी कॉलर्स की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, जो प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.