रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी भी संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत कम नहीं है. वर्तमान में पूरे झारखंड में 1,640 संक्रमित मरीज मौजूद हैं. वहीं, सिर्फ राजधानी में 732 मरीज एक्टिव केस के रूप में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
आंकड़े को देखें तो पिछले 5 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. 5 जनवरी को भी पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1601 थी तो वहीं, 6 जनवरी को भी संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 के आंकड़े को पार कर रही थी. 7 जनवरी को भी पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या में कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
वहीं, नये संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखें तो वो कम होने का नाम नहीं ले रही है, पिछले 5 दिनों के आंकड़े पर अगर गौर करें तो प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगभग 200 तक पहुंच गई है. 9 जनवरी को पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 207 देखी गई थी. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची में ही पाए जा रहे हैं. अब तक की बात करें तो पिछले 5 दिनों में सिर्फ राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है.