रांची: जिला में फिर से कोरोना के संक्रमण का दौर बढ़ने लगा है. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 6 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी गई थी. रांची में मात्र 31 संक्रमित मरीज पाए गए थे लेकिन 6 दिसंबर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई.
ठंड के कारण कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी
- 7 दिसंबर को 79 संक्रमित मरीज पाए गए
- 8 और 9 दिसंबर को 70 संक्रमित मरीज
- 13 दिसंबर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार
- 14 और 15 दिसंबर को 98 मरीज पाए गए
- 17 और 18 दिसंबर को 99 मरीज पाए गए
- 19 दिसंबर को 128 संक्रमित मरीज पाए गए
ये भी पढ़े- शुरू होगी 10वीं-12वीं की पढ़ाई, स्कूल प्रबंधन की तैयारी पूरी, असमंजस में अभिभावक
राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार के करीब तक पहुंच गई है. दिसंबर महीने में लगभग 4 हजार से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जबकि नवंबर माह में ये अनुमान लगाया जा रहा था कि अब कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आएगी. जिस प्रकार से दिसंबर महीने में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ठंड के प्रकोप ने कोरोना वायरस को और भी मजबूत कर दिया है.