रांचीः झारखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी कमी आती जा रही है. राज्य में अब 320 एक्टिव मरीज बचे हैं. मंगलवार को पूरे झारखंड में 33 नए मरीज मिले. जबकि 49 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर को लौटे.
ये भी पढ़ेंः माओवादी समर्थकों के लिए बदनाम झारखंड का अंतिम गांव, ग्रामीणों के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ है खाई
33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 3,46,778 हो गई. वहीं 49 मरीजों के रिकवर करने के बाद अब तक राज्य में कुल 3,41,336 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना से 5122 लोगों ने जान गंवा दी है.
मंगलवार को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज बोकारो में मिले. यहां कोरोना के 8 नए मरीज मिले. उसके बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सिमडेगा जिले में मिले. यहां कोरोना के 5 नए मरीज मिले. जबकि 5 जिलों में कोरोना के 2-2 मरीज मिले. ये जिले हैं धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, रांची और सरायकेला. वहीं 3 मरीज लातेहार में मिले. जबकि 9 जिले ऐसे रहे जिनमें कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया है.
मंगलवार को कुल 49 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे. इसमें सबसे ज्यादा जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीज ठीक हुए हैं. दोनों जिलों में कुल 8-8 मरीज ने कोरोना को मात दी है. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 98.43 है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.47 फीसदी है. कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01 प्रतिशत है. जबकि 7डेज डबलिंग रेट 5624.92 दिन है.