रांची: रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में भर्ती एक मरीज का रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑन्कोलॉजी विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया है, जिसके कारण से विभाग में अब 5 जुलाई तक कैंसर की सर्जरी नहीं की जाएगी.
दरअसल, कोकर से आई एक मरीज जो ऑन्कोलॉजी विभाग में भर्ती था और उसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसके संपर्क में आए सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का अब कोरोना जांच किया जाएगा. फिलहाल, सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऑन्कोलॉजी विभाग के आईसीयू को फिलहाल बंद कर दिया गया है और उसमें भर्ती सभी मरीज को छुट्टी दे दी गई है. आईसीयू सहित पूरे विभाग को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चालू है.
ये भी देखें- एक किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने पिछले 6 महीने में 52 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि 5 जुलाई के बाद ऑन्कोलॉजी विभाग में सर्जरी की व्यवस्था फिर से चालू की जाएगी. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.