ETV Bharat / city

बकरीद को लेकर तैयार बकरा बाजार, विक्रेताओं को नहीं मिल रहे खरीदार

कुर्बानी के त्योहार बकरीद को लेकर राजधानी रांची के बाजार सज गए हैं. बाजार में छोटे-बड़े हर साइज के बकरे हैं, जिनकी कीमत दस हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक है. लेकिन कोरोना का ग्रहण बकरीद पर भी लगता नजर आ रहा है. बाजार में इस बार खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं.

corona is dampening goat sales in bakrid in ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 11:03 PM IST

रांची: बकरीद को लेकर राजधानी के विभिन्न बकरा बाजार सज गए हैं. बाजार में छोटे-बड़े हर साइज बकरे हैं, जिनकी कीमत दस हजार से लेकर सत्तर हजार तक है. विक्रेता लोगों को आकर्षित करने के लिए बकरों को सजा कर बाजार में ला रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण बाजार में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

बकरा बाजार में कोरोना का असर

कोरोना को लेकर व्यापारियों में जोश न के बराबर देखने को मिल रहा है. महामारी में बहुत से लोगों का व्यापार ठप रहा है और पिछले 4 महीनों से बिना काम के घर चला रहे हैं. इसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. बकरा बाजार सूना पड़ा है. बाजार में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं.

बकरा बाजार में 75 फीसदी की गिरावट

व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल लगभग 70 से 80 बकरे की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार 10 से 15 बकरा बिकना भी मुश्किल लग रहा है. एक से डेढ़ लाख रुपये का बकरा लेने वाले लोग भी इस बार बाजार में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वे लोग भी 20,000 तक का ही बकरा लेकर संतुष्ट हैं. व्यापारियों का यह भी कहना है इस महामारी के कारण 75% असर इस बकरे के कारोबार में देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: PVUNL के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग, इलाके में बिजली रहेगी बाधित

पिछले साल बकरीद के बाजार में कहीं सलमान तो कहीं शाहरुख नजर आ रहे थे और लोग खुशी से लाख डेढ़ लाख का बकरा लेकर लोग घर जा रहे थे, लेकिन इस कोरोना महामारी में बकरे का बाजार काफी सूना दिख रहा है.

रांची: बकरीद को लेकर राजधानी के विभिन्न बकरा बाजार सज गए हैं. बाजार में छोटे-बड़े हर साइज बकरे हैं, जिनकी कीमत दस हजार से लेकर सत्तर हजार तक है. विक्रेता लोगों को आकर्षित करने के लिए बकरों को सजा कर बाजार में ला रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण बाजार में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

बकरा बाजार में कोरोना का असर

कोरोना को लेकर व्यापारियों में जोश न के बराबर देखने को मिल रहा है. महामारी में बहुत से लोगों का व्यापार ठप रहा है और पिछले 4 महीनों से बिना काम के घर चला रहे हैं. इसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. बकरा बाजार सूना पड़ा है. बाजार में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं.

बकरा बाजार में 75 फीसदी की गिरावट

व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल लगभग 70 से 80 बकरे की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार 10 से 15 बकरा बिकना भी मुश्किल लग रहा है. एक से डेढ़ लाख रुपये का बकरा लेने वाले लोग भी इस बार बाजार में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वे लोग भी 20,000 तक का ही बकरा लेकर संतुष्ट हैं. व्यापारियों का यह भी कहना है इस महामारी के कारण 75% असर इस बकरे के कारोबार में देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: PVUNL के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग, इलाके में बिजली रहेगी बाधित

पिछले साल बकरीद के बाजार में कहीं सलमान तो कहीं शाहरुख नजर आ रहे थे और लोग खुशी से लाख डेढ़ लाख का बकरा लेकर लोग घर जा रहे थे, लेकिन इस कोरोना महामारी में बकरे का बाजार काफी सूना दिख रहा है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.