रांची: राज्य सहित राजधानी में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना का संकट अभी तक सिर्फ और सिर्फ अस्पतालों में ही देखा जा रहा था, लेकिन अब यह संकट राजधानी के पुलिस थानों में भी देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को राज्य में तिलेश्वर नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2697 तक पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी के पांच अलग-अलग थानों में छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजधानी के बरियातू थाना के मुंशी का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा अरगोरा धुर्वा चुटिया और हिंदपीढ़ी थाने के भी पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है और सभी के कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है ताकि इनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना जांच कराई जा सके और उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया जा सके.
ये भी देखें- गुमला: जान जोखिम में डालकर जिंदगी गुजार रहे ग्रामीण, कब बढ़ेगा फाइलों से आगे विकास
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए भारी संख्या में लोगों की जांच करानी होगी. वहीं, पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद इन से जुड़े आम और खास सभी लोग भयभीत हैं और खुद को क्वारंटाइन करने को मजबूर हैं. वह इसी तरह का मामला जमशेदपुर में भी देखा गया है, जिसमें कई अधिकारियों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था.
थाने होंगे सैनिटाइज, पुलिसकर्मियों का कराया जाएगा स्क्रीनिंग
रांची में जिन-जिन थानों में कोरोना संक्रमित मिले हैं वहां शनिवार की सुबह सेनेटाइज कराया जा रहा. इसके साथ ही सभी का स्क्रीनिंग भी कराया जाएगा. फिलहाल, सभी पुलिस कर्मियों को थाने और बैरक में ही रहने का निर्देश दिया गया है. वे टेस्ट कराने से पहले अपने आवास नहीं जा सकेंगे.