रांची: पूरे विश्व में कोरोना महामारी के रूप में फैल रहा है. भारत सहित तमाम देश इस आपदा से निपटने की तैयारियों में लगे हुए हैं. झारखंड राज्य भी कोरोना से प्रभावित है और झारखंड की राजधानी रांची सबसे कोरोना पॉजिटिव के मामलों में प्रदेश भर में पहले स्थान पर है, लेकिन कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी इस बीमारी का मजाक उड़ा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.
वीडियो वायरल
यह लोग रिम्स के कोविड-19 वार्ड से ही वीडियो बनाकर हर तरफ वायरल कर रहे हैं. इस तरह की वीडियो वायरल करने से समाज में कोरोना को लेकर लापरवाही फैल जाएगा और यह संक्रमण वाला रोग और फैलेगा. रांची के रिम्स स्थित कोविड 19 वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों के द्वारा बनाया गया एक वीडियो इन दिनों वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो कोविड-19 वार्ड में ही बनाया गया है और यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना कोई महामारी नहीं बल्कि मामूली बीमारी है.
कोरोना को बताया छोटी बीमारी
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक पॉजिटिव मरीज अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा है और जो लोग अस्पताल में पॉजिटिव होने की वजह से भर्ती हैं उनसे बातें कर रहा है. इस दौरान वे लोग अपना परिचय भी देते हैं. वहीं, एक शख्स ने बताया कि कि वह कोरोना पॉजिटिव है, अस्पताल में भर्ती भी हैं, लेकिन यहां सिर्फ बुखार की दवाइयां दी जाती है. इसलिए कोरोना वायरस बड़ी बीमारी समझने की भूल न करें.
वार्ड में नहीं हो रहा पालन
वीडियो बना रहा युवक पूरे कोविड-19 वार्ड की तस्वीरें दिखा रहा है, जिसमें कुछ लोग एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं और इस दौरान कई लोग मास्क तक नहीं पहने हैं. हालांकि, इस वीडियो में वैसे भी कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जो अपने-अपने बेड पर हैं और पूरी सुरक्षा के साथ आराम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, पूर्व CM ने जताया शोक
होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने रांची के डीसी को वायरल वीडियो को दिखाया. जिसके बाद डीसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए वायरल वीडियो की मांग की. ईटीवी भारत की टीम ने रांची डीसी को वायरल वीडियो उपलब्ध करवा दिया है. फिलहाल, इस वायरल वीडियो की जांच डीसी के द्वारा करवाई जा रही है और अगर यह रांची का रिम्स के कोविड-19 वार्ड का हुआ तो वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.